Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Truecaller को लेकर हो रहा है डाउट तो तुरंत डिलीट करें अकाउंट, ये स्टेप फॉलो करके रिमूव कर सकेंगे अपना नंबर

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 05:00 PM (IST)

    बढ़ती टेक्नोलॉजी ने जितना हमारी लाइफ को आसान बनाया है उतना ही आपकी निजता को भी प्रभावित किया है। ट्रूकॉलर इसका एक सीधा उदाहरण है। जैसा कि हम जानते हैं कि Truecaller अपने कस्टमर्स का डेटा इकट्ठा करते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आप अपने ट्रूकॉलर अकाउंट को रिमूव कर सकते हैं। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Truecaller पर कैसे डिलीट करें अकाउंट, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। समय के साथ-साथ बढ़ती टेक्नोलॉजी ने हमें बहुत से नए फीचर्स और अपडेट दिए हैं। मगर इसके साथ ही हमारी गोपनीयताएं भी प्रभावित हो रही है। ऐसे में कुछ प्लेटफॉर्म जैसे Turecaller  से यूजर्स खुद को सुरक्षित रखने का प्रयास करते हैं। ऐसे में आप अपनी निजी जानकारी को बचाने के लिए अपने अअकाउंट को रिमूव करके अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप ट्रूकॉलर से अपना फोन नंबर हटाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऐसे कर सकते हैं। यहां अकाउंट डिलीट करने और अकाउंट रिमूव करने का विकल्प मिलता है।

    Turecaller अकाउंट को कैसे करें रिमूव

    • अगर आप अपना अकाउंट रिमूव करना चाहते हैं तो हम यहां आपको इसके स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के बारे में बताएंगे। ताकि आप ट्रूकॉलर अकाउंट से अपनी सभी डिटेल को हटा सकते हैं।
    • सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस में ट्रूकॉलर ऐप को खोलें।
    • इसके बाद स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर गियर आइकन पर क्लिक करें।
    • अब सेटिंग्स' ऑप्शन को चुनें और 'प्राइवेसी सेंटर' सेक्शन पर जाएं।
    • इसके बाद अकाउंट को इन एक्टिव करने के लिए 'Deactivate' बटन पर क्लिक करें।
    • अब इसे क्लीयर करने के लिए Yes पर टैप करें और आपका काम हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- MWC 2024: Oppo ने पेश किए एआई की खूबियों से लैस तगड़े ग्लास, आपकी एक आवाज पर काम करेंगे Air Glass 3 XR

    ट्रूकॉलर से अपना नंबर कैसे हटाएं

    • एक बार जब आपका अकाउंट डिलीट हो जाता है तो आप अपने नंबर को भी अनलिस्ट कर सकते हैं।
    • इसके लिए आपको किसी भी वेब ब्राउजर का उपयोग करके ट्रूकॉलर अनलिस्टिंग पेज या ऑफिशियल बेवसाइट पर जाएं।
    • अब यहां बताई जा रही जगह पर कंट्री कोड फोन नंबर दर्ज करें।
    • आखिर में ट्रूकॉलर के डेटाबेस से अपना फोन नंबर हटाने के लिए 'अनलिस्ट फोन नंबर' ऑप्शन को चुनें।

    यह भी पढ़ें- MWC 2024 में दिखी लेटेस्ट इनोवेशन की झलक... तो भविष्य में बदल जाएगा Smartphone यूज करने का तरीका