Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apps में से Location की पर्मिशन कैसे हटाएं? जानें पूरा तरीका

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 04:19 PM (IST)

    हमारे फोन में इंस्टाल हुई अधिकतर ऐप्स हमसे हमारी लोकेशन मांगती है। लोकेशन की जानकारी देने से ऐप्स हमें बेहतर अनुभव प्रदान करती है। जैसे ओला कैब उबर कैब बिग बास्केट Swiggy amazon जैसी ऐप्स जो हमारी लोकेशन को जानने के बाद ही हम तक पहुँच पाते हैं।

    Hero Image
    mobile location photo credit- Jagran File photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। हमारे फोन में इंस्टाल हुई अधिकतर ऐप्स हमसे हमारी लोकेशन मांगती है। लोकेशन की जानकारी देने से ऐप्स हमें बेहतर अनुभव प्रदान करती है। जैसे ओला कैब, उबर कैब, बिग बास्केट, Swiggy, amazon जैसी ऐप्स जो हमारी लोकेशन को जानने के बाद ही हम तक पहुँच पाते हैं। हालाँकि कुछ ऐप्स बिना जरूरत के भी हमसे हमारी लोकेशन मांगते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि Android और iOS दोनों के ही स्मार्टफोन में आपको ऐप्स से लोकेशन की पर्मिशन वापस लेने का विकल्प मिलता है। इसके अलावा अगर आप चाहें तो यह भी सेट कर सकते हैं कि कौन सी ऐप कब आपकी लोकेशन एक्सेस कर सकती है।

    Apps में से लोकेशन की पर्मिशन कैसे हटाएं

    • सबसे पहले एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स में जाएं
    • फिर आपको Privacy ऑप्शन में मौजूद Permission Manager में जाना है और Location पर टैप करना है।
    • इसके बाद आपको 'Allowed all the time', 'Allowed only while in use' और Not Allowed जैसी 3 कैटेगरी में सभी ऐप्स मिलेंगी। इसमें पहली कैटेगरी (Allowed all the time)में वो ऐप्स मौजूद होंगी जो फोन की लोकेशन को हर समय एक्सेस कर सकते हैं।
    • फिर दूसरी कैटेगरी में वो ऐप्स मौजूद होंगी जो सिर्फ तभी आपकी लोकेशन बताती है जब आप इन्हें ऑन करते हैं।
    • अब आपको जिस ऐप की भी लोकेशन पर्मिशन बंद करनी है, उस पर ही आपको टैप करना है।
    • इसके बाद अब आप यहाँ यह तय कर सकते हैं कि कौन सी ऐप आपकी लोकेशन को कब एक्सेस कर सकती है और कब नहीं । 'Allow all the time' करने से ऐप के पास आपकी लोकेशन हमेशा जाएगी। 'Allow only while using the app' करने से सिर्फ तभी आपकी लोकेशन एक्सेस हो पाएंगी जब आप ऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं। 'Ask every time'जब आप सेलेक्ट करेंगे तो ये हर बार ऐप यूज करते हुए आपसे लोकेशन की पर्मिशन मांगेगा। इसके अलावा आखिरी ऑप्शन 'Don’t allow'पर टैप करने से ऐप की लोकेशन का एक्सेस हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner