Photo Resize App: एंड्रॉइड डिवाइस और iPhone पर ऐसे करें फोटो साइज कम, बहुत आसान है प्रोसेस
How To Reduce Photo Size कई बार हमें अपने दोस्तों को या फैमिली मेंबर्स को ढेरों इमेज शेयर करनी पड़ती है लेकिन ज्यादा साइज होने की वजह हम ऐसा नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने इमेज फाइल की साइज को कम कर सकते हैं। (फोटो-जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। कई बार हम अपना इमेज अपलोड करते हैं लेकिन बड़ी साइज होनी की वजह से हम उसे अपलोड नहीं कर पाते हैं। ये दिक्कत लगभग सभी यूजर्स के साथ देखने को मिलती है। कई बार हमें अपने दोस्तों को या फैमिली मेंबर्स को ढेरों इमेज शेयर करनी पड़ती है, लेकिन ज्यादा साइज होने की वजह हम ऐसा नहीं कर पाते हैं।
लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने इमेज फाइल की साइज को कम कर सकते हैं।
Android डिवाइस पर ऐसे करें फोटो साइज कम
इमेज को रीसाइज करने के लिए आप प्ले स्टोर से ‘Compress image size in kb & mb’ ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इमेज को रीसाइज करने के लिए आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से ‘Compress image size in kb & mb‘ ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करन है।
- डाउनलोड के बाद ऐप को ओपन करें और उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आप रीसाइज करना चाहते हैं।
- यहां ओरिजिनल इमेज साइज आपको दिख जाएगी। अब आपको क्वालिटी वाले टॉगल को इनेबल करना हैं।
- अब आपको Compressed file size ऑप्शन पर सेलेक्ट करें और कंप्रेस बटन पर टैप करें।
- अब आपको कुछ सेकेंड तक इंतजार करना होगा। अब आप रीसाइज इमेज को शेयर कर सकते हैं।
नोट: बता दें कि यह ओरिजिनल इमेज की रिजॉल्यूशन को नहीं बदलेगा। हालांकि यह ऐप बैच प्रोसेसिंग को सपोर्ट नहीं करता है।
iPhone पर पर ऐसे करें फोटो साइज कम
Image Size
अगर आपको आईफोन में किस फोटो की साइज कम करनी है तो आप एपल ऐप स्टोर से Image Size ऐप को इन्स्टॉल कर सकते हैं। यह सिंपल और पॉपुलर इमेज एडिटर ऐप है। यह फ्री ऐप है। इसे ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल काफी आसान है।
Batch Resize
Batch Resize ऐप भी काफी पॉपुलर इमेज रीसाइज ऐप है। इस ऐप की मदद से आप बैच में इमेज को रीसाइज कर सकते हैं। यह ऐप उन यूजर्स के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है, जो बहुत सारी इमेज लेना पसंद करते हैं और इमेज का एल्बम बना कर रखते हैं। इसे आप ऐपल ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।