Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलती से डिलीट हो गई हैं Photos? 100% काम आएगी ये ट्रिक, मिनटों में करें रिकवर!

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 02:49 PM (IST)

    स्मार्टफोन से फोटो और वीडियो डिलीट होना एक आम प्रोब्लम है। अगर आप से भी गलती से जरुरी मीडिया फाइल्स डिलीट हो गई हैं तो घबराने वाली बात नहीं है। यहां हम आपको डिलीट हुई फोटोज और वीडियो का रिकवर करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एंड्रॉइड स्मार्टफोन से डिलीट फोटो और वीडियो को रिकवर करने के तरीका बता रहे हैं।

    Hero Image
    एंड्रॉइड स्मार्टफोन से डिलीट फोटो कैसे रिस्टोर करें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन आज हमारी डेली लाइफ का सबसे अहम किरदार बन चुका है। हर दिन हमारे स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया ऐप से ढेर सारी फोटो और वीडियो रिसीव करते हैं। इसके चलते स्मार्टफोन की मैमोरी तेजी से भर जाती है। मैमोरी खाली करने के लिए हमें नियमित अंतराल पर फोटो और वीडियो डिलीट करने पड़ते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम जरूरी फोटो या वीडियो को डिलीट कर देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपसे भी गलती से कोई फोटो या वीडियो डिलीट हो गया है तो इसे आसानी से रिकवर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एंड्रॉइड स्मार्टफोन में गलती से डिलीट हुई मीडिया फाइल्स को रिकवर करने के तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    गैलरी ऐप ट्रैश से फोटो रिकवर करें

    अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन का यूज करते हैं तो गलती से डिलीट फोटो या वीडियो को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। यहां हम आपको गैलरी ऐप से फोटो या वीडियो रिकवर करन के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

    स्टेप 1 - सबसे पहले आपको स्मार्टफोन में गैलरी ऐप खोलना है। इसके बाद रिसेंटली डिलीटेड (Recently Deleted) फोल्डर ऑप्शन पर जाना है।

    स्टेप 2 - यहां आपको वे सभी फोटो और वीडियो मिल जाएंगे जो आपने हाल ही में डिलीट किए होंगे।

    स्टेप 3 - अब आप जिस फोटो या वीडियो को रिकवर करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें और उसे Restore कर सकते हैं।

    गैलरी के ट्रैश में डिलीट फोटो और वीडियो 30 दिन तक ही स्टोर रहते हैं। 30 दिन से पुरानी डिलीट मीडिया फाइल को स्टोर नहीं कर पाएंगे।

    गूगल फोटो ट्रैश से रिकवरी

    अगर आप फोन में गूगल फोटो यूज करते हैं तो डिलीट हुए फोटो और वीडियो आसानी से रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

    स्टेप्स 1 - सबसे पहले फोन में Google Photos ऐप ओपन करें।

    स्टेप 2 - इसके बाद आपको ऐप के बॉटम में दिख रहे Library ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां आपको Trash सेक्शन में जाना है।

    स्टोप 3 - यहां आपको डिलीट हुई सभी फोटोज और वीडियो मिल जाएंगी, जिसे रिकवर करना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर रिस्टोर कर लें।

    डिलीट फोटो या वीडियो को रिकवर करने के लिए गूगल फोटो का ट्रैश सेक्शन बेस्ट ऑप्शन है। यहां से मीडिया फाइल रिकवर करने के लिए आपको 60 दिन का मौका मिलता है।

    यह भी पढ़ें: नहीं सताएगा फोन के बंद होने का डर, अपनाएं ये तरीके; दिनभर चलेगी बैटरी