Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tech Tips: आपके स्मार्टफोन में भी होता है रिसाइकल बिन, गलती से डिलीट फोटो वीडियो ऐसे करें रिकवर

    Updated: Fri, 24 May 2024 07:00 PM (IST)

    अगर आप ने गलती से अपने फोन में सेव फोटोज को गलती से डिलीट कर दिया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।आपको बता दें कि आप कुछ तरीको का इस्तेमाल करके आसानी से अपनी डिलीटेड फोटो को रिकवर कर सकते हैं। एक बार जब आप डिलीट बटन दबाते हैं तो फ़ाइलें रीसायकल बिन में चली जाती हैं। आप आसानी से इसे रिकवर कर सकते हैं।

    Hero Image
    आपके स्मार्टफोन में भी होता है रिसाइकल बिन, जानिए कैसे होता है मददगार

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हमारा फोन कॉल करने के अलावा हमारी यादों को भी सहेज को रखता है। ये यादें हमारी फोटो- वीडियो हो सकती है। ऐसे में अगर कभी आपसे गलती से कोई फोटो या वीडियो डिलीट कर दी तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अक्सर ऐसा होता है कि अपने फोन की गैलरी से इमेज को बड़े पैमाने पर हटाते समय हम अपनी पसंदीदा तस्वीर गलती से हटा देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार जब आप डिलीट बटन दबाते हैं, तो फाइलें रीसायकल बिन में चली जाती हैं, जहां वे पर्मानेटली हटाए जाने से पहले एक निश्चित अवधि तक रहती हैं। आज, हम आपके लिए एंड्रॉइड फोल्डर पर रीसायकल बिन या ट्रैश फोल्डर खोजने के सर्वोत्तम तरीके के बारे में बताएंगे।

    कहां जाती है फाइलें ?

    एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सभी फाइलों के लिए एक रीसायकल बिन नहीं होता है। हटाई गई फाइलों का गंतव्य उनके फॉर्मेट और जिस ऐप में वे संग्रहीत हैं, उस पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए इमेज और वीडियो गैलरी ऐप में ट्रैश फोल्डर में ट्रांसफर हो जाते हैं, जबकि हटाए गए पीडीएफ और वॉयस नोट्स को मूल में बिन से एक्सेस किया जा सकता है।

    अगर आप Google फोटो का उपयोग करके कोई इमेज हटाते हैं, तो इसे केवल उस ऐप के बिन में ही एक्सेस किया जा सकता है। आप इसे अपने मूल गैलरी ऐप के ट्रैश फोल्डर में नहीं पाएंगे। यह बात विपरीत परिस्थिति में भी लागू होती है. रीसायकल बिन में ट्रांसफर की गई फाइलें पर्मानेटली डिलीट होने से पहले 30 दिनों तक वहीं रहती हैं।

    गैलरी ऐप पर रीसायकल बिन या ट्रैश फोल्डर कैसे ढूंढ़ें

    • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर नेटिव गैलरी ऐप लॉन्च करें।
    • अब स्क्रीन के निचले दाएं कोने पर हैमबर्गर मेनू पर टैप करें।
    • इसके बाद रीसायकल बिन पर टैप करें।
    • यहां आपको डिलीट की गई फोटोज मिलेंगी। अब इसे टैप करें और फोल्डर को साफ करने के लिए Empty ऑप्शन को चुनें। ऐसा करने से आपकी फोटो वापस डिवाइस में आ जाएंगे।

    यह भी पढ़ें - 10000mAh की बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ POCO का ये खास डिवाइस, कीमत 30000 रुपये से कम

    Google फोटो में ढूंढें  रीसायकल बिन

    • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Google फोटो ऐप लॉन्च करें।
    • अब लाइब्रेरी टैब पर स्विच करें।
    • इसके बाद बिन पर टैप करें।
    • यहां आपको हटाई गई छवियां मिलेंगी। फोल्डर को क्लीयर करने के लिए इसे टैप करें और फोल्डर को क्लिक करने के लिए Empty ऑप्शन को चुनें।

    यह भी पढ़ें -WhatsApp पर क्रिएट कर पाएंगे एआई जेनरेटेड फोटो, जल्द मिलेगा कमाल का फीचर