Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलती से कर बैठे फोन से जरूरी मैसेज डिलीट, परेशान होने की नहीं जरूरत; Google की इस ट्रिक से कर सकते हैं रिकवर

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 08:30 AM (IST)

    smartphone Trickकई बार हम फोन की स्टोरेज के फुल होने पर स्पेस खाली करने की आपाधापी में होते हैं। फोन से सारे मैसेज एक बार में सेलेक्ट कर डिलीट कर देते हैं। ऐसे में परेशानी तब आती है जब डिवाइस से कोई काम का मैसेज डिलीट हो जाता है। क्या आप जानते हैं गूगल की एक खास ट्रिक के साथ फोन से डिलीट हुआ मैसेज रिकवर किया जा सकता है।

    Hero Image
    फोन से जरूरी मैसेज डिलीट हो गए तो ऐसे कर सकते हैं रिकवर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कई बार हम फोन की स्टोरेज के फुल होने पर स्पेस खाली करने की आपाधापी में होते हैं। ऐसे में फोन से फोटो-फाइल तो चेक कर डिलीट करते हैं, लेकिन मैसेज को लेकर हम कुछ लापरवाह हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन से सारे मैसेज एक बार में सेलेक्ट कर डिलीट कर देते हैं। ऐसे में परेशानी तब आती है जब डिवाइस से कोई काम का मैसेज डिलीट हो जाता है। क्या आप जानते हैं गूगल की एक खास ट्रिक के साथ फोन से डिलीट हुआ मैसेज रिकवर किया जा सकता है।

    डेटा रिकवर करने में गूगल ऐसे आएगा काम

    • फोन से डिलीट हुए डेटा के लिए गूगल बैकअप काम करता है। गूगल एंड्रॉइड फोन यूजर एसएमएस का बैकअप भी देता है।
    • बैकअप के लिए आपको सबसे पहले फोन की Settings पर आना होगा।
    • अब स्क्रॉल डाउन कर Google पर टैप करना होगा।
    • अब Backup के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • यहां Backup By Google One का टोगल ऑन दिखाई देना जरूरी है।
    • अब बैकअप डिटेल्स में SMS & MMS messages को लिस्ट में देख सकते हैं।
    • डेटा नजर आता है तो इसे बैकअप कर सकते हैं।
    • बैक अप नाउ पर क्लिक कर डेटा पा सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः iOS 17.1 And iPadOS 17.1: Apple ने आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए रिलीज किया नया अपडेट, चेक करें डिटेल्स

    ऐसे सेट-अप करें ऑटोमैटिक बैक-अप

    1. अगर फोन में ऑटो-बैक अप की सेटिंग इनेबल नहीं है तो इसे भविष्य में डेटा लॉस से बचने के लिए इनेबल किया जा सकता है।
    2. इसके लिए सबसे पहले की Settings पर आना होगा।
    3. अब स्क्रॉल डाउन कर Google पर टैप करना होगा।
    4. अब Backup के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    5. यहां Backup By Google One का टोगल ऑन करना होगा।