Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉइड फोन में गलती से डिलीट हुए ऐप्स को ऐसे करें रीस्टोर, इन आसान स्टेप को करें फॉलो

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 03:50 PM (IST)

    How to recover deleted apps यूजर्स नया फोन खरीदने पर ढेरों ऐप को इन्स्टॉल कर देते हैं। ऐसे में अगर फोन से कोई ऐप डिलीट हो जाए तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप कुछ सेकेण्ड में फोन से डिलीट हुई ऐप को इन्स्टॉल कर सकते हैं।

    Hero Image
    फोन से डिलीट हुई ऐप को इन्स्टॉल करने के तरीके

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल आजकल कौन नहीं करता है। मूवी देखने से लेकर गेम खेलने तक अब सारा काम चुटकियों में फोन से ही हो जाता है। कई बार यूजर्स नया फोन खरीदने पर ढेरों ऐप को इन्स्टॉल कर देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर फोन से कोई ऐप डिलीट हो जाए तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप कुछ सेकेण्ड में फोन से डिलीट हुई ऐप को इन्स्टॉल कर सकते हैं।

    एंड्रॉइड पर डिलीट हुए ऐप्स को कैसे रिकवर करें?

    • स्टेप 1: अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर Google Play Store खोलें।
    • स्टेप 2: ऊपरी दाएं कोने में गोलाकार आइकन पर टैप करके अपनी Profile खोलें।
    • स्टेप 3: Manage apps and device पर टैप करें।
    • स्टेप 4: अब, प्रीव्यू के बाद मैनेज पर टैप करें, इसके बाद 'Installed' विकल्प पर टैप करें और इसे ‘Uninstalled’ पर स्विच करें।
    • स्टेप 5: अब, उन सभी ऐप्स को सेलेक्ट करें जिन्हें आप दुबारा इन्स्टॉल करना चाहते हैं।
    • स्टेप 6: इस तरह आप Android पर हटाए गए ऐप्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

    ऐप को अनइन्स्टॉल करने से पहले करें ये काम

    ऐप को अनइन्स्टॉल करने से पहले जरूरी है कि आप ऐप से लॉग-आउट करें। इसके बाद जरूरी है कि ऐप को दी गई सारी परमिशन,कैश डेटा, लोकेशन, कॉन्टेक्ट, मीडिया फाइल्स, माइक्रोफोन की जानकारी हटा ली जाएं। इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप को सेलेक्ट कर इस जरूरी डेटा को रिमूव कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: रोजाना 9 रुपये से कम खर्च में वॉइस कॉलिंग, 2.5GB डेटा का मजा; सालभर के लिए आता है जियो का ये प्रीपेड प्लान

    अगर आप फोन से किसी ऐप को अनइन्स्टॉल कर चुके हैं और परमिशन डिलीट करना भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐप परमिशन को ऐप अनइन्स्टॉल करने के बाद भी डिलीट कर सकते हैं।