Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Photos में गलती से डिलीट हो गई हैं फोटो, तो इन स्टेप्स की मदद से ला सकते हैं वापस

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Sat, 12 Dec 2020 11:12 AM (IST)

    अगर गूगल फोटोज में से गलती से आपकी फोटो डिलीट हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कुछ टिप्स की मदद से आप डिलीट हुई फोटोज को वापस ला सकते हैं। डिलीट हुई फोटोज को 60 दिनों के अंदर रिकवर किया जा सकता है।

    Hero Image
    यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल फोटो क्लिक करने के लिए काफी किया जाता है और इन फोटोज को ऑनलाइन बैकअप के तौर पर Google Photos में सुरक्षित रखा जाता है। ताकि स्मार्टफोन को रिसेट करने पर उसके खो जाने पर फोटो का डाटा गूगल फोटोज में उपलब्ध रहता है। लेकिन कई बार गलती से गूगल फोटोज से ही फोटो डिलीट हो जाती है जिसके बाद आप परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि गूगल फोटोज से डिलीट हुई फोटो को आसानी से वापस लाया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ टिप्स की जानकारी होना जरूरी है। यहां हम आपको गूगल फोटोज से डिलीट हुई फोटो को वापस लाने के कुछ सिंपल स्टेप्स बता रहे हैं....

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि Google Photos से डिलीट हुई तस्वीरें केवल 60 दिनों तक की ट्रैश में उपलब्ध होती है। यानि अगर आपकी फोटो डिलीट हो गई है तो आपको 60 दिनों के भीतर ही उसे रिकवर करना होगा। क्योंकि 60 दिनों के बाद ट्रैश अपने आप खाली हो जाएगा। 

    एंड्राइड यूजर्स ऐसे करे डिलीट हुई फोटो को रिकवर

    • डिलीट हुई तस्वीरों को वापस लाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल फोटोज ऐप को ओपन करना होगा।
    • गूगल फोटोज ऐप होने के बाद यहां आपको दाईं ओर तीन लाइन दिखाई देंगी।  
    • यहां आपको दाई तरफ लाइब्रेरी का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें। 
    • लाइब्रेरी पर क्लिक करने के बाद वहां दिए गए Trash या Bin बटन पर क्लिक कर दें। 
    • क्लिक करने के बाद Trash या Bin विकल्प में उन तस्वीरों को सिलेक्ट करें, जिन्हें आप वापस पाना चाहते हैं।
    • तस्वीरें सिलेक्ट करने के बाद वहां दिए गए Restore बटन पर टैप करें। 
    • टैप करते ही आपकी डिलीट हुई सारी तस्वीरें आपको वापस दिखाई देने लगेंगी।

    आईफोन यूजर्स ऐसे करें डिलीट हुई फोटोज को रिकवर

    अगर आप आईफोन यूजर्स हैं तो भी आपको परेशानी होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप भी एंड्राइड फोन के लिए दिए गए स्टेप्स को फाॅलो करके गूगल फोटोज से गलती से डिलीट हुई फोटो को वापस पा सकते हैं।  

    वेब यूजर्स ऐसे कर सकेंगे डिलीट फोटो रिकवर

    • कई बार स्मार्टफोन से नहीं बल्कि वेब ब्राउजर पर भी गलती से फोटो डिलीट हो जाती है जिसके बाद आपको काफी पछतावा होता है। लेकिन आप फोटोज को आसानी से वापस पा सकते हैं।
    • इसके लिए आपको वेब ब्राउजर पर जाकर  https://photos.google.com/ पर जाकर गूगल फोटोज ओपन करना होगा।
    • गूगल फोटोज ओपन होने के बाद अपनी गूगल आईडी से लॉग-इन करें। 
    • लाॅगइन करने के बाद यहां दी गई तीन लाइनों पर क्लिक करें।
    • जिसके बाद आपको ट्रैश बटन पर टैप करके उन फोटोज को सिलेक्ट करना होगा जिन्हें आप वापस पाना चाहते हैं। 
    • इस प्रक्रिया के बाद आपकी डिलीट हुई फोटोज वापस मिल जाएंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner