अपनी आवाज में शेयर करें अपनों के साथ खुशी का हर खास पल, WhatsApp पर ऐसे लगाएं Voice Status
How To Record Voice For Whatsapp Status वॉट्सऐप पर यूजर्स को अब उनकी खुद की आवाज के साथ वॉइस स्टेटस शेयर करने की सुविधा मिलती है। वॉट्सऐप पर वॉयस स्टेटस लगाने का ही प्रॉसेस बता रहे हैं। (फोटो- जागरण)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल समय के साथ और भी मजेदार होता जा रहा है। कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए फीचर्स को रोलआउट कर रही है और नए फीचर्स पर काम कर रही है। हाल ही में यूजर्स के लिए वॉट्सऐप पर वॉयस स्टेटस की सुविधा जोड़ी गई है।
क्या है वॉट्सऐप का वॉयस स्टेटस फीचर?
वॉट्सऐप का स्टेटस हर दूसरे यूजर के लिए खुद के खास पलों को दूसरों के साथ साझा करने में काम का टूल है। ऐसे में यूजर के लिए काम के इस टूल में वॉइस की सुविधा जोड़ी गई है, ताकि यूजर खुद की आवाज के साथ अपनी खुशियों को एक नए अंदाज में अपनों के साथ शेयर कर सके।
अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो वॉइस स्टेटस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में वॉट्सऐप पर वॉइस स्टेटस लगाने का पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं-
WhatsApp पर स्टेटस में कैसे सेट करें खुद की वॉयस?
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में चैटिंग ऐप वॉट्सऐप को ओपन करना होगा।
- अब WhatsApp Status पर जाना होगा।
- यहां कैमरे के ठीक ऊपर पेन वाले आईकन पर क्लिक करना होगा।
- यहां एक पेज ओपन होगा, जहां स्क्रीन पर टेक्स्ट टाइप करने और इमोजी के ऑप्शन दिखेंगे
- इसके साथ ही ग्रीन कलर का माइक्रोफोन आइकन भी नजर आएगा।
- इस ग्रीन आइकन पर टैप करने के साथ ही Hold To Record शो होगा।
- जैसे ही आइकन को लॉन्ग प्रेस के साथ होल्ड करना शुरू करेंगे, वॉइस रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी।
वॉइस स्टेटस के साथ प्राइवेसी का कैसे रखें ध्यान?
वॉइस स्टेटर के साथ प्राइवेसी का ध्यान भी रखा जा सकता है। अगर सारे कॉन्टेक्ट्स के साथ स्टेटस शेयर नहीं करना चाहतें हैं तो सुविधा और जरूरत के मुताबिक कॉन्टेक्ट को चुन सकते हैं।
वॉइस स्टेटस को रिकॉर्ड करने के बाद Status (Contacts) पर क्लिक करना होगा। यहां जिनके साथ स्टेटस शेयर करना चाहते हैं, उन्हें सेलेक्ट करना होगा। सभी कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर करना चाहते हैं तो My Contacts पर क्लिक कर सकते हैं। Done पर क्लिक करने के साथ ही आपका काम पूरा हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।