Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp के डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़ें? सिर्फ स्मार्ट यूजर्स को ही पता है ये ट्रिक

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 06:57 PM (IST)

    व्हाट्सएप आजकल भारत में बहुत लोकप्रिय है और इसके प्राइवेसी फीचर्स इसे खास बनाते हैं। लेकिन डिलीट फॉर एवरीवन फीचर कभी-कभी परेशानी का कारण बनता है। हालांकि गूगल के नोटिफिकेशन हिस्ट्री फीचर के माध्यम से आप डिलीट किए गए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं। फोन की सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ऑन करके आप 24 घंटे तक व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज देख सकते हैं।

    Hero Image
    WhatsApp के डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़ें?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इस ऐप में एक के बाद एक नए फीचर्स ऐड कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इस ऐप के अंदर कुछ कमाल के फीचर्स भी जोड़े हैं जिससे प्राइवेसी काफी बढ़ गई है। मौजूदा समय में यह ऐप कम्युनिकेशन के लिए एक बेहतर विकल्प बन गया है। मजबूत प्राइवेसी फीचर्स की वजह से ही आज लोग इस ऐप को इतना पसंद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, ऐप के कुछ फीचर्स कभी-कभी कुछ यूजर्स को परेशान भी करते हैं। इन्हीं में से एक है कंपनी द्वारा पेश किया गया Delete for Everyone फीचर, जिसकी मदद से आप अपना मैसेज दूसरे व्यक्ति को भेजने के बाद भी डिलीट कर सकते हैं। कुछ लोग कभी-कभी किसी को परेशान करने के लिए भी मैसेज भेजने के बाद डिलीट कर देते हैं। ऐसे में बार-बार पूछने पर भी वो यह नहीं बताते कि उन्होंने क्या डिलीट किया है। ऐसे में आप फोन के ही एक हिडन सेटिंग को ऑन करके इन डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...

    कैसे देखें WhatsApp पर डिलीट मैसेज?

    दरअसल, कुछ समय पहले गूगल ने 'नोटिफिकेशन हिस्ट्री' नाम से एक शानदार फीचर पेश किया था, जिसकी मदद से आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री देख सकते हैं, आपको कौन-सा मैसेज कब और किस प्लेटफॉर्म से मिला इसे ऑन करके आप जान सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप डिलीट हुए मैसेज भी पढ़ सकते हैं। हालांकि कभी-कभी यह फीचर ठीक से काम नहीं करता, लेकिन ज्यादातर मामलों में यह डिलीट हुए मैसेज को नोटिफिकेशन में दिखा देता है। आइए जानते हैं कि आप इसे कैसे ऑन कर सकते हैं।

    'नोटिफिकेशन हिस्ट्री' कैसे करें ऑन?

    • इसके लिए सबसे पहले तो अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
    • अब आपको नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन में जाना है।
    • इधर आपको थोड़ा स्क्रॉल करने पर 'नोटिफिकेशन हिस्ट्री' का ऑप्शन दिख जाएगा।
    • अब इस 'नोटिफिकेशन हिस्ट्री' को ऑन कर लें।
    • इतना करते ही आप 24 घंटे तक WhatsApp के डिलीट मैसेज भी देख पाएंगे। 

    यह भी पढ़ें- iPhone वालों के लिए WhatsApp ला रहा ये कमाल का फीचर, Android यूजर्स के नहीं सुनने पड़ेंगे ताने!

    comedy show banner
    comedy show banner