Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hidden Pong Game: Reels स्क्रॉल करते-करते हो गए हैं बोर; Instagram पर खेल सकते हैं ये खास गेम

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 04:54 PM (IST)

    Instagram का इस्तेमाल सोशल मीडिया के रुप में किया जाता है मगर क्या आपने कभी सोचा है कि आप Instagram पर गेम भी खेल सकते हैं। जी हां इंस्टाग्राम अपने कस्टमर्स के लिए एक सीक्रेट हिडेन गेम लाता है। कंपनी गेम के माध्यम से इंस्टाग्राम अनुभव को और अधिक मजेदार बनाने का प्रयास करता है। आइये जानते है कि आप इस गेम को कैसे खेल सकते हैं।

    Hero Image
    Reels स्क्रॉल करते-करते हो गए हैं बोर; Instagram पर खेल सकते हैं ये खास गेम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा का फोटो वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपनी रील्स फीचर के कारण पहले ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। ऐसे में अगर हम आपको कहें कि इंस्टाग्राम आपकी बोरियत दूर करने के लिए एक मजेदार गेम का ऑप्शन लाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक हिडेन पोंग गेम फीचर लाया है। यह सुविधा इंस्टाग्राम यूजर को बिना किसी अतिरिक्त आवश्यकता के इमोजी के साथ पोंग खेलने की अनुमति देगी। यहां हम आपको बताएंगे कि आप ये गेम कब और कैसे खेल सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    क्या है हिडन पोंग गेम?

    • पोंग गेम को इंस्टाग्राम डीएम में भेजे गए किसी भी इमोजी पर टैप करके एक्सेस किया जा सकता है।
    • यह गेम Google Chrome के अंदर बनाए गए टी-रेक्स गेम के जैसा लगता है, जिसे इंटरनेट शटडाउन के दौरान एक्सेस किया जा सकता है।
    • इंस्टाग्राम पर नया सीक्रेट पोंग गेम आपको प्लेटफॉर्म पर व्यस्त रखने का एक तरीका है और रील्स साझा करने या पोस्ट अपलोड करने के अलावा आपको एक नया एक्सपरियंस देना है।

    यह भी पढ़ें - YouTube जैसा लॉन्ग वीडियो फॉर्मेट लाने की तैयारी में है Elon Musk, गूगल को मिलेगी कड़ी टक्कर

    इंस्टाग्राम का कैसे खेलें हिडन पोंग गेम

    • सबसे इंस्टाग्राम पर किसी भी दोस्त का डायरेक्ट मैसेज (डीएम) खोलें।
    • अब अपनी पसंद का कोई भी इमोजी भेजें जिसे आप पोंग के रूप में उपयोग करना चाहते हैं।
    • इसके बाद इमोजी पर टैप करें और यह एक उछलती हुई गेंद बन जाएगी।
    • अब आप उछलती गेंद को हिट करने और स्कोर करने के लिए नीचे मौजूद स्लाइडर का उपयोग कर सकते हैं।
    • हर हिट के बाद आपको एक अंक अर्जित करेंगे। हर पांच हिट के बाद खेल की गति बढ़ जाएगी।

    नोट- आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आपकी बॉल स्लाइडर पर लगने से चूक गई हो तो आपका गेम खत्म हो जाएगा और आपको नया गेम शुरू करना होगा।

    यह भी पढ़ें -6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Infinix के इस फोन की शुरू हो गई सेल, कीमत 7000 रुपये से कम