Haryana Electricity Bill Pay: हरियाणा में बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरें? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप फुल प्रोसेस
हरियाणा के निवासी अब बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बिजली विभाग जाने की जरूरत नहीं है। वे उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) या दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) की वेबसाइटों (uhbvn.org.in या dhbvn.org.in) पर जाकर या उनके मोबाइल ऐप का उपयोग करके अपना 10 अंकों का उपभोक्ता नंबर दर्ज कर भुगतान कर सकते हैं।
-1750938820299.webp)
हरियाणा में बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरें?
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी हरियाणा के निवासी हैं और ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करना चाहते हैं? तो हम आपको बता दें कि अब प्रदेश में बिजली बिल का भुगतान करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। अब आपको बिजली विभाग जाकर लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हरियाणा सरकार बिजली बिल का भुगतान करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी दे रही है।
इस डिजिटल सिस्टम की मदद से आप बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे ही आसानी से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। आज हम आपको हरियाणा में ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे। आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं...
हरियाणा में ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरें?
- इसके लिए आपको सबसे पहले तो हरियाणा पावर यूटिलिटीज यानी HPU की वेबसाइट पर जाना होगा। उत्तर हरियाणा के लिए https://www.uhbvn.org.in वेबसाइट पैट जाएं जबकि दक्षिण हरियाणा के लिए https://www.dhbvn.org.in पर जाएं
- अब होमपेज ओपन होने पर 'Quick Bill Payment' या ‘Pay Bill’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना 10 डिजिट का कंज्यूमर नंबर या अकाउंट नंबर एंटर करना होगा। यह नंबर आपके पुराने बिजली बिल पर मिल जाएगा।
- डिटेल एंटर करने के बाद आपके सामने आपका पेंडिंग बिल, बिलिंग डेट और ड्यू डेट जैसी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
- इधर से अब आप पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI जैसे ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- पेमेंट कंफर्म करते ही आपके फोन नंबर या ईमेल पर इसकी जानकारी आ जाएगा।
- इसके बाद आप वेबसाइट से रिसीट का प्रिंट या स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं।
ऐप्स का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
इसके अलावा, क्या आपको पता है कि सिर्फ वेबसाइट ही नहीं आप UHBVN और DHBVN का मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी बिल का भुगतान कर सकते हैं। जी हां, गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड करें और इसमें अपनी सारी डिटेल्स डालने के बाद आप यहीं से सीधे बिल का भुगतान कर सकते हैं और बिजली से जुड़ी कोई शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। यह ऐप आपके काम को और भी आसान बना देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।