Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन कार्ड में पत्नी और बच्चे का नाम कैसे जोड़ें? जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 08:10 AM (IST)

    Ration card Update राशन कार्ड में नए नाम को जोड़ने के लिए आपको कई दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। इससे बचने के लिए आज हम आपको ऑनलाइन राशन कार्ड में नए सदस्यों के नाम को जोड़ने के बारे में बता रहे हैं..

    Hero Image
    Photo Credit - Ration Card File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, या फिर घर में बच्चे का आगमन हुआ है, तो आखिर कैसे राशन कार्ड में पत्नी और बच्चे का नाम जोड़ा जाए। दरअसल ऑफलाइन मोड में आपको नाम जोड़ने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। लेकिन हम आपको घर बैठे राशन कार्ड में बच्चे और पत्नी का नाम जोड़ने का ऑनलाइन प्रॉसेस बताएंगे..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दस्तावेज की होगी जरूरत

    अगर किसी परिवार के बच्चों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जाना है तो परिवार के मुखिया के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है। परिवार के मुखिया को ओरिजनल कार्ड के साथ एक फोटो कॉपी चाहिए होगी। साथ ही बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और उनके माता-पिता के आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।

    अगर ग्राहक नवविवाहित महिला का नाम राशन कार्ड में जोड़ना चाहता है तो उसका आधार कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र और उसके माता-पिता का राशन कार्ड अनिवार्य है।

    राशन कार्ड में ऑनलाइन कैसे जोड़े नाम

    • सबसे पहले अपने राज्य की फूड सप्लाई की आधिकारिक साइट पर जाएं।
    • अगर आप यूपी (https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx) से हैं तो आपको इस साइट के लिंक पर जाना होगा। इसी तरह से दूसरे राज्यों की भी वेबसाइट है।
    • अब आपको एक लॉगइन आईडी बनानी है। अगर आपके पास पहले से एक आईडी है तो उससे लॉग इन करें।
    • होम पेज पर Add New Member का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दें।
    • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा।
    • यहां आपको अपने परिवार के नए सदस्य की सारी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
    • सिर्फ यही नहीं, आपको फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
    • अब फॉर्म जमा कर दें। इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर आपको दिया जाएगा।
    • इससे आप इस पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते हैं।
    • इसके बाद अधिकारी फॉर्म और दस्तावेज को चेक करेंगे।
    • अगर सब कुछ सही रहा तो आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा और नया राशन कार्ड पोस्ट के जरिए आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।