फोन का डाटा, एसडी कार्ड में ट्रांसफर कर ऐसे करें इंटरनल स्टोरेज खाली
एंड्राइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के फोन में कई एप्स इंस्टॉल्ड होती हैं। ये सभी एप्स फोन की मेमोरी में सेव होती होंगी
नई दिल्ली। एंड्राइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के फोन में कई एप्सइंस्टॉल्ड होती हैं। ये सभी एप्स फोन की मेमोरी में सेव होती होंगी, जिसके चलते फोन मेमोरी का स्पेस कम होता जाता है। ऐसे में अन्य एप्स इन्स्टॉल करने के लिए स्पेस नहीं बचता। फोन में स्पेस बढ़ाने के लिए पुरानी एप्स को डिलीट करना ही एक मात्र साधन बचता है। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या आ रही है, तो इसका समाधान आसानी से किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई एप्स हैं, जो आपके फोन में इन्स्टॉल एप्स को SD मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर देते हैं, जिससे फोन में स्पेस मिल जाता है। तो चलिए आपको इन एप्स के बारे में बता देते हैं।
AppMgr III को कैसे करें इस्तेमाल?
1. इस एप को अपने फोन में डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपके सामने आपके फोन में मौजूद एप्स की लिस्ट आएगी। अगर लिस्ट में कोई एप नहीं है, तो वो एप एसडी कार्ड में ट्रांसफर नहीं हो सकती है।
2. इसके बाद आपको जो एप मूव करनी है, उसपर क्लिक करें। इसके बाद Move to SD card पर क्लिक करें।
3. जैसे ही आप इस बटन पर टैप करेंगे, तो एप एसडी कार्ड में मूव होना शुरु हो जाएगी।
4. मूव होने के बाद उस एप के सामने लिखा होगा Move to Device, इसका मतलब कि आपकी एप सही से एसडी कार्ड में मूव हो गई है।
5. अगर इसके बाद आपको कभी उस एप को वापस डिवाइस में सेव करना है, तो AppMgr III एप को राइट स्वाइप करें। यहां आपको ON SD CARD का ऑप्शन दिया गया होगा। यहां से आप दोबारा एप को डिवाइस में मूव कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।