Move to Jagran APP

कैसे बनवाएं यूनीक Digital Health ID Card, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

unique Digital Health ID Card यूनीक हेल्थ आईडी कार्ड (Unique Health ID) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) का हिस्सा है। इसकी मदद से देशभर के चुनिंदा अस्पताल में सस्ती और मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलती है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 20 Dec 2021 10:56 AM (IST)Updated: Tue, 21 Dec 2021 07:37 AM (IST)
कैसे बनवाएं यूनीक Digital Health ID Card, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
यह डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। केंद्र सरकार की तरफ से देश के सभी नागरिकों के इलाज का डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जा रहा है इसके लिए सरकार यूनीक डिजिटल हेल्थ आईड कार्ड बना रही है। यूनीक हेल्थ आईडी कार्ड (Unique Health ID) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) का हिस्सा है। इसकी मदद से देशभर के चुनिंदा अस्पताल में सस्ती और मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलती है। यह बिल्कुल आधार कार्ड की तरह है, जिसमें देश के सभी नागरियों की स्वास्थ्य का पूरा ब्यौरा होता है। यूनीक हेल्थ आईडी कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) का ही एक हिस्सा है। यूनीक हेल्थ आईडी कार्ड आने वाले दिनों में बेहद जरूरी होने वाला है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे इसे बनावाया जा सकता है।

loksabha election banner

कैसे बनवाएं यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड

अगर आप अपना यूनीक हेल्थ आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पोर्टल www.healthid.ndhm.gov.in पर विजिट करना होगा। जहां खुद को रजिस्टर करने के लिए अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करनी होगी। फिर अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर को वेरिफाई करना होगा। 

हेल्थ कार्ड के लिए करें कैसे अप्लाई 

  1. हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन-NDHM की वेबसाइट पर जाना होगा। 
  2. वेबसाइट पर Create Your Health ID का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. फिर Generate via Aadhar पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आधार कार्ड का नंबर डालने के लिए कहा जाएगा।
  5. इसके साथ ही आपसे सहमति मांगी जाएगी। 
  6. अगर आप सहमत हैं तो I agree पर क्लिक करके सबमिट करें। 
  7. सबमिट करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा। 
  8. ओटीपी कोड वेरिफाई करना होगा। 
  9. मोबाइल नंबर को भी वेरिफाई करना होगा. मोबाइल पर आपको ओटीपी आया उसे एंटर करना हो।
  10. मोबाइल परएक और ओटीपी आएगा. इस ओटीपी कोड को डालकर एक बार फिर वेरिफाई करें। 
  11. आपके नंबर 14 अंकों की हेल्थ आईडी नंबर के साथ एक और मैसेज आएगा।
  12. आप मैसेज में दिए लिंक के जरिए लॉग-इन कर सकते हैं।
  13. इसके बाद आपसे नाम, जन्म का वर्ष जैसी सामान्य जानकारियां मांगी जाएगी।
  14. सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें
  15. इस तरह हेल्थ आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.