Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम की खबर: PAN कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, आज है आखिरी दिन

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 01:05 PM (IST)

    पैन कार्ड को आधार से लिंक करना का आज ​आखिरी दिन है और अगर आपने यह नहीं किया तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ता सकता है। यहां हम आपको घर बैठे पैन को आधार से लिंक करने के कुछ सिंपल टिप्स बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप अपने तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो जल्दी करें क्योंकि इसके लिए आज यानि 31 मार्च आखिरी दिन है। आयकार विभाग ने सभी पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है और इसके लिए आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 तय की है। अगर आप आज यह काम नहीं किया तो आपका पैन कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा। आप में से ऐसे कई लोग जिन्होंने समय से पहले ही पैन को आधार से लिंक कर दिया गया होगा लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अभी तक इस कंफ्यूजन में हैं कि पैन को आधार से किस प्रकार लिंक किया जाए। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको कुछ आसान से स्टैप बताने वाले हैं। जिनकी मदद से आप घर बैठे ही पैन को आधार से लिंक कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें पैन को आधार से लिंक

    घर बैठे पैन को आधार से लिंक करना बेहद आसान है। इसके लिए आप दो प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से UIDPAN 12-digit Aadhaar 10-digit PAN टाइप करके 567678 या 561561 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद आपका पैन आधार से लिंक होने की सूचना मिल जाएगी।

    वेबसाइट के माध्यम से करें लिंक

    मोबाइल के अलावा आप चाहें तो इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर भी पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना है। यहां आपको होम पेज पर ही Link Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएगी, जिसमें पैन और आधार नंबर शामिल हैं। डिटेल भरने के बाद वहां नीचे दिए गए कैप्चा कोड को डालें। बस, फिर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें और इसके बाद ही आपके सामने पैन कार्ड के आधार से लिंक होने का नोटिफिकेशन आ जाएगा।