Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक क्लिक में पता कीजिए अनजान नंबर की लोकेशन, यह है तरीका

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2016 06:09 PM (IST)

    क्या आपके पास किसी अंजान मोबाइल नंबर से कॉल या मिस कॉल आती है? फोन उठाने के बाद दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं देता ...और पढ़ें

    Hero Image

    क्या आपके पास किसी अंजान मोबाइल नंबर से कॉल या मिस कॉल आती है? फोन उठाने के बाद दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं देता? किसी अंजान नंबर से उल्टे-सीधे मैसेज आते हैं? अगर हां, तो आपकी परेशानी का हल हम लेकर आए हैं। वैसे ये भी हो सकता है कि आपका कोई दोस्त ही आपको मैसेज कर परेशान कर रहा हो। ऐसे में इन सब से बचने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर की लोकेशन जांचने का भी एक विकल्प होता है। तो चलिए आपको बता दें कि आप कैसे किसी नंबर की लोकेशन जांच सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए कई वेबसाइट्स हैं जिनसे नंबर की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। आप नीचे दी गई किसी भी साइट पर जाकर नंबर की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।

    1. http://trace.bharatiyamobile.com/
    2. http://www.bestmobilenumbertracker.com/
    3. http://www.mobilenumbertracker.com/
    4. http://www.findndtrace.com/trace-mobile-number-location
    5. https://bestcaller.com/

    6. इसके लिए सबसे पहले किसी भी वेबसाइट पर जाएं। फिर जिस भी मोबाइल की लोकेशन जाननी है उसे नंबर बॉक्स में डाल दें।

    7. ध्यान रहे कि नंबर से पहले 0 या +91 इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।

    8. अब आप सर्च पर टैप करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर टेलीकॉम सर्किल, टेलीकॉम कंपनी समेत कई जानकारियां आ जाएंगी।

    ध्यान दें:

    1. इन साइट्स से केवल मोबाइल नंबर की जानकारी मिलती है, नंबर के मालिक की जानकारी नहीं दी जाती है। आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों को ऐसा करने की इजाजत नहीं होती है। हालांकि, ट्रूकॉलर एप के जरिए ऐसी जानकारियां भी मिल सकती हैं।

    2. किसी भी नंबर की सटीक जानकारी नहीं दी जाती है। नंबर की जानकारी में राज्य, सर्विस प्रोवाइडर इंर्फोमेशन शामिल होती हैं। अगर नंबर पोर्ट किया हुआ है तो पुराने सर्विस प्रोवाइडर की ही जानकारी मिलेगी।

    यह भी पढ़े,

    एक ही फोन पर ऐसे जनरेट करें जिओ 4जी सिम के लिए ढेर सारे बारकोड्स

    लैपटॉप नहीं हो रहा है ऑन, हो गए हैं परेशान, यह है समाधान

    इस ट्रिक से रखेंगे पासवर्ड तो नहीं हो पाएगा कभी भी कोई भी अकाउंट हैक