Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone पर दिखें ये 6 संकेत तो समझिए हैक हो गया मोबाइल, बचने का तरीका भी साथ जान लें

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 07:30 PM (IST)

    स्मार्टफोन पर अगर आपको ये 6 संकेत दिखाई दे रहे हैं तो समझिए आपका मोबाइल हैक हो गया है। फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो रही है या डिवाइस बार-बार बहुत ज्यादा हीट हो रहा है या डिवाइस अपने आप बंद और ऑन हो तो ये खतरे के संकेत हैं। चलिए 6 ऐसे संकेत जानते हैं जिससे आप इसका पता लगा सकते हैं।

    Hero Image
    Smartphone पर अगर आपको ये 6 संकेत दिखें तो समझिए आपका मोबाइल हैक हो गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। इस डिवाइस के जरिए आज कई काम मिनटों में हो जाते हैं। AI फीचर्स ने तो इस डिवाइस को और भी ज्यादा एडवांस बना दिया है जो आज आपके पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है। हालांकि अगर कहीं ये डिवाइस हैक हो जाए तो आपकी प्राइवेसी को खतरे में भी डाल सकता है लेकिन सवाल ये है कि आपको कैसे पता चलेगा कि आखिर आपका डिवाइस हैक हुआ है या नहीं, तो आपको बता दें ये जानने के कई तरीके हैं। वहीं, आज हम इस लेख में आपको 6 ऐसे संकेत बताएंगे जिससे आप इसका पता लगा सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन हैक होने पर दिखते हैं ये 6 संकेत

    बैटरी का फटाफट खत्म होना

    अगर आपका फोन ज्यादा बैटरी खर्च कर रहा है, तो ये बैकग्राउंड में किसी अनवांटेड एक्टिविटी का संकेत हो सकता है। जी हां, हो सकता है कि आपके फोन में कोई मैलवेयर छुपा हो जो बैकग्राउंड में आपका डेटा शायद कहीं और शेयर कर रहा है। ऐसे में एक बार ऐप्स में जाकर जरूर चेक करें कि यहां कोई ऐसा ऐप तो नहीं जिसके बारे में आप नहीं जानते।        

    डिवाइस बार-बार हीट होना

    अगर आपका फोन बिना ज्यादा यूज किए ही गर्म हो रहा है तो हो सकता है कि कोई मालवेयर ये काम कर रहा हो। हालांकि अब गर्मियां भी आ गई हैं जिसकी वजह से भी आपका फोन हीट हो सकता है लेकिन अगर नॉर्मल तापमान पर भी फोन गर्म हो रहा है तो इसकी वजह फोन में कोई  वायरस हो सकता है।  

    मोबाइल डेटा जल्दी खत्म होना

    वहीं, अगर आप डेटा का यूज कम कर रहे हैं लेकिन आपकी डेटा खपत अचानक बढ़ गई है, तो हो सकता है कि कोई ऐप आपकी जानकारी चुरा रहा हो। ये भी फोन के हैक होने का एक संकेत है।  

    अनजान ऐप्स दिखाई देना

    अगर आपको अपने फोन में कोई ऐसा ऐप दिखाई दे रहा है जिसे आपने इंस्टॉल नहीं किया और फिर भी नए ऐप दिख रहे हैं, तो तुरंत सावधान हो जाएं। पहले इस अनजान ऐप की जांच करें कि कहीं ये कोई सिस्टम ऐप तो नहीं। अगर ये सिस्टम का ऐप नहीं है तो पहले इसे डिलीट करें।

    ऐसे मैसेज या कॉल आना

    वहीं, अगर आपको पिछले कुछ दिनों से अनजान नंबरों से बहुत ज्यादा कॉल या मैसेज आ रहे हैं या आपके नंबर से अपने आप मैसेज सेंड हो रहे हैं तो ये बड़े खतरे की निशानी है। ऐसे केस में तुरंत अपने फोन का डेटा सेव करके और इसे रिसेट करें।

    डिवाइस अपने आप बंद और ऑन होना

    इसके अलावा अगर बिना किसी कमांड के भी आपका फोन अपने आप बंद या ऑन हो रहा है, तो हो सकता है कि कोई रिमोट एक्सेस से आपके फोन को कंट्रोल कर रहा हो। इसलिए इस चीज को गलती से भी इग्नोर न करें।  

    बचने का तरीका भी साथ जान लें

    • किसी भी Unknown Link या ईमेल पर गलती से भी क्लिक न करें।
    • सिर्फ ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही सभी ऐप्स को डाउनलोड करें।
    • डिवाइस के अंदर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर प्ले प्रोटेक्शन ऑन रखें।
    • कुछ टाइम बाद अपने पासवर्ड चेंज करते रहें।
    • इसके अलावा सेटिंग्स में जाकर ऐप की परमिशन भी जरूर चेक करें।

    यह भी पढ़ें: गर्मी में लैपटॉप हो रहा है ओवरहीट? तो अपनाएं ये 5 जबरदस्त टिप्स