iPhone की बैटरी एक दिन भी नहीं चलती? ये सेटिंग्स बदलते ही फर्क दिखेगा!
क्या आप अपने iPhone के बैटरी बैकअप से परेशान हैं? कुछ टिप्स का उपयोग करके आप अपने डिवाइस की बैटरी को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं और बैटरी बैकअप को बेहतर बना सकते हैं। 60Hz पर फ्रेम रेट लॉक करें बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश को बंद करें और चार्जिंग सेटिंग में बदलाव करके भी बैटरी बैकअप को बेहतर बनाया जा सकता हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी अपने iPhone के बैटरी बैकअप से बहुत परेशान हैं? आपके iPhone की बैटरी एक दिन भी नहीं चल रही है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने डिवाइस की बैटरी को काफी ऑप्टिमाइज कर सकते हैं, जिससे आपको आराम से 1 दिन का बैटरी बैकअप मिल सकता है। आइए इन टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
60Hz पर लॉक कर दें फ्रेम रेट
ऐप्पल नॉन प्रो मॉडल्स में जहां 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है, तो वहीं प्रो मॉडल में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इस ज्यादा रिफ्रेश रेट की वजह से भी कई बार बैटरी जल्दी ड्राप होने लगती है। हालांकि, आप चाहें तो इस फ्रेम रेट को लिमिट कर सकते हैं, जिससे बैटरी की काफी बचत होगी।
हालांकि इसकी वजह से आपको परफॉर्मेंस में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन बैटरी बैकअप में आपको फर्क साफ महसूस होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले Settings, इसके बाद Accessibility, Motion और फिर Limit Frame Rate को 60Hz पर लॉक कर देना है।
Background App Refresh
आप चाहें तो स्मार्ट तरीके से बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश को बंद करके बैटरी की अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं। दरअसल, डिफ़ॉल्ट रूप से यह ऑप्शन ऑन रहता है, जिससे ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जिससे बैटरी की काफी खपत होती है। आप चाहें तो सेटिंग्स में जाकर इसे बंद या वाईफाई पर सेट कर सकते हैं।
इसके अलावा आप इनमें से कुछ जरूरी ऐप्स को भी Background App Refresh में ऑन रख सकते हैं, जैसे बैंकिंग और हेल्थ ऐप्स को चालू छोड़कर, बाकी सभी गैर-जरूरी ऐप्स को बैकग्राउंड रिफ्रेश से बंद कर सकते हैं। इसके लिए Settings, General और फिर Background App Refresh को Off या Wi-Fi only पर चुन सकते हैं।
Optimize Charging
इतना ही नहीं, आप चार्जिंग सेटिंग में बदलाव करके भी बैटरी बैकअप को बेहतर बना सकते हैं। जी हां, आप ऑप्टिमाइज्ड बैटरी चार्जिंग को ऑन रखकर iPhone का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको सेटिंग्स, फिर बैटरी, फिर बैटरी हेल्थ और चार्जिंग सेक्शन में जाकर ऑप्टिमाइज्ड बैटरी चार्जिंग ऑप्शन को ऑन करना होगा।
लेकिन अगर आपके डिवाइस की बैटरी का चार्जिंग टाइम हर दिन अलग-अलग होता है, तो इसे ऑफ करना ही बेहतर होगा, वरना आपका डिवाइस 80% चार्ज होने के बाद चार्ज होना बंद कर देगा।
यह भी पढ़ें- iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कितनी हो सकती है कीमत? मिलेगा ऑल न्यू डिजाइन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।