Move to Jagran APP

घर वालों से कैसे छुपाएं WhatsApp प्रोफाइल फोटो और स्टेटस, जानें स्टेप बाय स्पेट प्रॉसेस

WhatsApp Profile Photo and Status Hide यूजर्स तय कर पाएंगे कि उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद कौन लोग आपकी प्रोफाइल फोटो और स्टेटस को देख पाएंगे। वॉट्सऐप का यह फीचर गैरजरूरी लोगों फिल्टर करने का काम करता है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 19 Jun 2022 09:44 AM (IST)Updated: Sun, 19 Jun 2022 11:50 AM (IST)
घर वालों से कैसे छुपाएं WhatsApp प्रोफाइल फोटो और स्टेटस, जानें स्टेप बाय स्पेट प्रॉसेस
Photo credit - WhatsApp Profile photo and status Hide

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp Profile Photo and Status Hide : अगर आप नहीं चाहते हैं, कि रिश्तेदार और परिवार या आपकी एक्स गर्लफ्रेंड आपके वॉट्सऐप (WhatsApp) प्रोफाइल फोटो और वॉट्सऐप स्टेटस को देखें, तो इसके लिए वॉटसऐप में कई प्राइवेसी कंट्रोल फीचर दिए जाते हैं। जिसकी मदद से यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो, वॉट्सऐप स्टेटस और अन्य डिटेल को हाइड कर सकते हैं। मतलब यूजर्स तय कर पाएंगे कि उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद कौन लोग आपकी प्रोफाइल फोटो और स्टेटस को देख पाएंगे। वॉट्सऐप का यह फीचर गैरजरूरी लोगों फिल्टर करने का काम करता है। आइए जानते हैं प्रोफाइल फोटो और स्टेटस हाइड करने का प्रॉसेस 

loksabha election banner

कैसे हाइड करें प्रोफाइल फोटो और स्टेटस

  • सबसे पहले WhatsApp अकाउंट ओपन करें।
  • ऊपर दिखने वाले थ्री डॉट पर क्लिक करें, जहां कई सारे ऑप्शन दिखेंगे।
  • इनमें से Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर account और Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Profile Photo और Status ऑप्शन दिखेंगे।
  • अगर आप किसी खास कॉन्टैक्ट लिस्ट के लिए प्रोफाइल फोटो हाइड करना चाहते हैं, तो My Contacts except ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप जिस कॉन्टैक्ट लिस्ट से प्रोफाइल फोटो और स्टेटस छिपाना चाहते हैं, उस पर टैप कर दीजिए। इस तरह से आप उस व्यक्ति के लिए प्रोफाइल फोटो हाइड हो जाएगी।
  • प्रोफाइल फोटो हाइड की तरह ही यूजर्स अपने स्टेटस को भी हाइड कर सकेंगे।

नोट - इसी तरह से यूजर्स वॉट्सऐप के मैसेज के लास्ट सीन ऑप्शन को हाइड कर सकते हैं। वॉट्सऐप पिछले कुछ वक्त से यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर काफी सतर्क हो गया है। जिसकी वजह से कई नए-नए प्राइवेसी फीचर ऐड कर रहा है। 

टेलिग्राम में भी दिया गया है ये फीचर 

बता दें कि वॉट्सऐप की तरह ही टेलिग्राम में पहले से प्राइवेसी कंट्रोल फीचर दिया जा रहा था। शायद वॉट्सऐप ने अपनी प्रतिद्वंदी वेबसाइट की टक्कर में भी प्राइवेसी कंट्रोल फीचर पेश किया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.