Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Types of Drones: 5 तरह के होते हैं ड्रोन, जानें कहां से ले सर्टिफिकेट?

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 04:11 PM (IST)

    Drone Pilot Certificate ड्रोन उड़ाने के लिए ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट चाहिए। ड्रोन टेस्ट ड्राइव की फीस 1000 रुपये है। इस तरह ड्रोन सर्टिफिकेशन हासिल करने ...और पढ़ें

    Hero Image
    photo Credit - drone Certifications File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Types of Drones: ड्रोन से आज ना सिर्फ डिलीवरी को सयम पर पहुंचाया जा रहा है, बल्कि युद्ध के दौरान भी आज ड्रोन अहम भूमिका निभा रहे हैं। वहीं जब किसी सेंट्रल प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग करनी होती है, तो ड्रोन भेजकर प्रोडक्ट क्वॉलिट चेक की जा सकती है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या कोई भी ड्रोन उड़ा सकता है, तो जवाब है - नहीं। दरअसल ड्रोन उड़ाने के लिए ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट लेना होता है। आइए जानते हैं कि आखिर ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट कैसे हासिल किया जाए? और इसके लिए कितने रुपये देने होंगे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां से मिलेगी ड्रोन उड़ाने की इजाजत

    सरकार की तरफ से ड्रोन उड़ाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट Digital Sky लॉन्च की गई है। जहां से कोई भी ड्रोन उड़ाने की ऑनलाइन परमिशन और सर्टिफिकेशन हासिल कर सकता है। इस प्रोसेस के लिए आपको 100 रुपये देने होंगे। इसके बाद आप ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। हालांकि पायलट सर्टिफिकेशन से पहले आपको DGCA यानी डॉयरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविशन से ट्रेनिंग पास करनी होगी. यह ठीक बाइक और कार लाइसेंस हासिल करने जैसा है जहां आपको ड्रोन उड़ाने के बेसिक नियमों को पालन करते हुए ड्राइव टेस्ट देना होता है। 

    कौन हासिल कर सकता है ड्रोन पायलट टेस्ट

    • ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए आपको 10वीं पास होना अनिवार्य हैं।
    • 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लिए ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं।

    ड्रोन का कराना होगा रजिस्ट्रेशन

    सभी ड्रोन के लिए एक UIN यानी यूनीक इडेंटिफिकेशन नंबर जारी किया जाता है। जैसे किसी बाइक और कार का यूनीक नंबर होता है, वैसे ही ड्रोन को एक यूनीक नंबर जारी किया जाता है। नैनो ड्रोन को छोड़कर सभी तरह के ड्रोन के लिए UIN नंबर जारी किया जाता है। नैनो ड्रोन के लिए UIN नंबर रिमोट पायलट लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है।

    कितने तरह के होते हैं ड्रोन

    • नैनो ड्रोन - 250 ग्राम से कम
    • मैक्रो ड्रोन - 250 ग्राम से 2 किग्रा तक
    • स्मॉल ड्रोन - 2 किग्रा से 25 किग्रा तक
    • मिडियम ड्रोन - 25 किग्रा से 150 किग्रा तक
    • हैवी ड्रोन - 150 किग्रा से ज्यादा वजन