फ्रिज की कम कूलिंग से हैं परेशान? एक्सपर्ट को बुलाने से पहले ट्राई करें ये 5 ट्रिक, बच जाएंगे पैसे
Refrigerator Not Cooling Tips फ्रिज में थोड़ी सी खराबी होने पर लॉग तुरंत इलेक्ट्रिशियन को बुला लेते हैं। अगर आप भी अपने फ्रिज की कूलिंग से परेशान हैं तो आप नीचे बताई गई टिप्स को फॉलो करके फ्रिज की कुलिंग को बढ़ा सकते हैं। (फोटो-जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज के समय में लगभग हर घर में फ्रिज उपलब्ध है। खाने-पीने की चीजों को अक्सर हम फ्रिज में ही रखते हैं। ऐसे में कई लोगों के लिए फ्रिज उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। गर्मी इतनी भयंकर पड़ रही है कि लोग बिना फ्रिज के 1 घंटे भी नहीं रह सकते हैं।
फ्रिज में थोड़ी सी खराबी होने पर वह तुरंत इलेक्ट्रिशियन को बुला लेते हैं। इससे उनका खर्चा बढ़ जाता है। अगर आप भी अपने फ्रिज की कूलिंग से परेशान हैं तो इलेक्ट्रिशियन को बुलाने से पहले आप कुछ टिप्स को अजमा सकते हैं, जिससे फ्रिज की कूलिंग बढ़ सकती है।
रेफ्रिजरेटर के दरवाजों करें चेक
ज्यादातर समय, रेफ्रिजरेटर में कूलिंग की समस्या दरवाजे के ठीक से बंद न होने के कारण होती है। कई बार लोग ज्यादा समय के लिए फ्रिज का दरवाजा खुला छोड़ देते हैं जिससे कूलिंग कम हो जाती है। सुनिश्चित करें कि रेफ्रिजरेटर का दरवाजा ठीक से बंद है ताकि यह ठीक से ठंडा हो सके। यदि फ्रिज का दरवाजा ठीक से बंद नहीं हो रहा है तो उसे बदलवाएं।
कूलेंट करें चेक
रेफ्रिजरेटर के ठीक से ठंडा न होने का एक अन्य सामान्य कारण कूलेंट का कम होनें है। आसान भाषा में कहें तो कूलिंग गैस का खत्म हो जाना। ऐसा फ्रिज के पुराने होने या लीक होने के कारण हो सकता है। यदि आपका रेफ्रिजरेटर ठीक से ठंडा नहीं हो रहा है, तो बेहतर कूलिंग के लिए कूलेंट टॉप अप करवाएं।
टेम्प्रेचर सेटिंग करें चेक
कई बार फ्रिज का तापमान ठीक से सेट नहीं होता है। यह भी संभव है कि यह सर्दियों के मौसम के अनुसार सेट हो जो गर्मियों के दौरान रेफ्रिजरेटर को कम ठंडा करता हो। रेफ्रिजरेटर का तापमान कम करें और जांचें कि यह ठीक से ठंडा हो रहा है या नहीं। बता दें, फ्रिज के लिए आइडियल टेम्प्रेचर 35-38°F (1-3°C) के बीच होता है।
कंडेसनर कॉइल करें सफाई
कंडेसनर कॉइल गंदा होने के कारण भी फ्रिज अधिक गर्म हो सकता है। ऐसे में समय-समय पर कंडेसनर कॉइल को साफ करते रहें। इसके लिए आप सॉफ्ट ब्रश या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कॉइल अच्छे से साफ होगा। फ्रिज के पीछे या नीचे के कॉइल को मुलायम ब्रश या वैक्यूम से साफ करें।
बिजली केबल करें चेक
सबसे बुनियादी चीज जो आपको जांचनी चाहिए वह है रेफ्रिजरेटर की पावर केबल और बिजली की आपूर्ति। कई बार तार चूहे काट देते हैं जिसकी वजह से इलेक्ट्रिसिटी अच्छे से सप्लाई नहीं हो पाती है। एक बार चेक करें की रेफ्रिजरेटर प्लग इन नहीं है या गलती से स्विच बंद तो नहीं हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।