एक Earbud में कम आ रही है आवाज? मिनटों में ऐसे करें ठीक
आजकल वायरलेस ईयरबड्स का उपयोग बढ़ गया है लेकिन कभी-कभी एक ईयरबड में आवाज कम आने की समस्या होती है। यह समस्या ऑडियो बैलेंस सेटिंग में बदलाव बैटरी की समस्या या फर्मवेयर अपडेट न होने के कारण हो सकती है। ऑडियो बैलेंस सेटिंग को चेक करें और सुनिश्चित करें कि यह सही है। दोनों ईयरबड्स को पूरी तरह चार्ज करें और फर्मवेयर को अपडेट करें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आजकल हम में से कई लोग गाने सुनने और कॉल अटेंड करने के लिए वायरलेस ईयरबड्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। ये छोटे और काफी पोर्टेबल होते हैं, लेकिन कई बार इनमें कुछ दिक्कत आ जाती है, जिसकी वजह से कभी-कभी एक Earbud में आवाज दूसरे के मुकाबले काफी कम आती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनकी वजह से आपका म्यूजिक का मजा भी खराब हो सकता है और कई बार आपको कॉल अटेंड करने में भी दिक्कत आ सकती है।
हालांकि आपको ऐसी कंडीशन में घबराने की जरूरत नहीं है, आप कुछ आसान तरीकों का इस्तेमाल करके इसे मिनटों में ठीक कर सकते हैं। कभी-कभी तो ये समस्या एक सेटिंग की वजह से भी आती है जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...
ऑडियो बैलेंस सेटिंग करें चेक
दरअसल, आजकल कई स्मार्टफोन में ऑडियो बैलेंस सेटिंग दी जाती है, जिसके जरिए आप लेफ्ट और राइट दोनों ईयरबड्स की आवाज को कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसे में अगर गलती से यह सेटिंग बदल दी जाए, तो आपको किसी एक ईयरबड में कम या ज्यादा आवाज आ सकती है। यानी अगर आपने इसे सही तरीके से बैलेंस नहीं किया, तो आपको ईयरबड्स में कम या ज्यादा आवाज आ सकती है।
इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर इस बैलेंस को बीच में करना होगा। इससे दोनों ईयरबड्स में बराबर आवाज आने लगेगी। इससे आपकी समस्या हल हो सकती है, लेकिन अगर यह सेटिंग सही होने के बाद भी आपको समस्या आ रही है, तो आपको ईयरबड्स की बैटरी और उसके फर्मवेयर की भी जांच कर लेनी चाहिए।
चेक करें बैटरी और फर्मवेयर भी
कई बार ऐसा होता है कि ईयरबड्स केस में ठीक से फिट नहीं होते, जिसकी वजह से कभी-कभी एक ईयरबड ठीक से चार्ज नहीं हो पाता और फिर बाद में जब आप उसे इस्तेमाल करते हैं, तो एक ईयरबड से कम आवाज आती है। इसलिए, ये देखें कि दोनों ईयरबड्स पूरी तरह चार्ज हों।
यह भी चेक करें कि ईयरबड्स में लेटेस्ट अपडेट है या नहीं, क्योंकि पुराना फर्मवेयर भी कई बार साउंड से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकता है। इसके लिए, जिस कंपनी का ईयरबड आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी ऑडियो एप्लीकेशन में जाकर अपडेट जरूर चेक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।