Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनजान नंबर से आ रही कॉल से नहीं रहेंगे अब परेशान, Free में ऐसे चेक कर सकते हैं कॉलर की पहचान

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 08:10 PM (IST)

    अनजान नंबर से कॉल आने पर हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर के माथे पर शिकन आ जाती है। अनजान नंबर से आने वाली कॉल स्कैम का शिकार बनवा सकती है। ऐसे में हर यूजर को फोन में ऐसी सुविधा चाहिए जिसके साथ कॉलर की पहचान कॉल रिसीव करने से पहले ही की जा सके। इसके लिए फोन में ऐप्स डाउनलोड की जा सकती है।

    Hero Image
    अनजान नंबर से आ रही कॉल से नहीं रहेंगे अब परेशान, तुरंत करें ये काम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अनजान नंबर से कॉल आने पर उसे उठाने को लेकर हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर को झिझिक महसूस होती है।

    कई स्थितियों में अनजान नंबर से कॉल रिसीव करना स्कैम का शिकार बनवा सकता है। ऐसे में हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर को उनके फोन में ऐसी सुविधा चाहिए, जिसकी मदद से आसानी से अनजान कॉलर की जानकारी पहले ही मिल जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्री में कैसे चेक करें कॉलर की पहचान

    अगर आप भी अपने फोन में ऐसी किसी सुविधा को फ्री में खोज रहे हैं तो मोबाइल ऐप्स को ट्राई किया जा सकता है। इस आर्टिकल में कुछ ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनके साथ अनजान कॉलर की आइडेंटिटी जांची जा सकती है-

    Truecaller

    कॉलर की आईडी जानने के लिए ट्रूकॉलर एक पॉपुलर ऐप है। इस कॉल आइडेंटिफिकेशन ऐप का एक बड़ा यूजर बेस है।

    इस ऐप के साथ रियल टाइम में फ्रॉड और स्कैम कॉलर की जानकारी मिल जाती है। इसके साथ ही स्कैम या फ्रॉड से जुड़ा कॉल न होने पर आप मोबाइल स्क्रीन पर कॉलर का रियल नाम देख सकते हैं।

    ट्रूकॉलर ने भारत में रहने वाले आईफोन यूजर के लिए लाइव कॉलर आईडी फीचर की सुविधा भी पेश की है। इस फीचर के साथ सिरी के साथ कॉलर की जानकारी रियल टाइम पर मिलती है।

    Hiya

    ट्रूकॉलर के अलावा, हिया भी एक पॉपुलर ऐप है। यह एक रिवर्स कॉलर और एसएमएस लुकअप ऐप है। इस ऐप में भी यूजर को फ्रॉड कॉल को ऑटोमैटिकली कट करने की सुविधा मिल जाती है।

    ऐप के साथ रियल टाइम फोन नंबर आइडेंटिफिकेशन की सुविधा भी मिलती है।

    ये भी पढ़ेंः फीचर फोन यूजर को चाहिए दमदार बैटरी और कैमरा वाला Smartphone, दाम भी हो 10 हजार रुपये से कम

    Free-lookup.net

    फोन में किसी ऐप को इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो Free-lookup.net वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    इस वेबसाइट के साथ फोन नंबर के ऑनर और उसके टेलीकॉम ऑपरेटर की जानकारी पाई जा सकती है। वेबसाइट पर आने के बाद फोन नंबर को एंटर करने के साथ सर्च बार से डिटेल पा सकते हैं।