Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेक टिप्स: आपका स्मार्टफोन कितना पुराना है? इन 3 तरीकों से ऐसे लगाएं पता

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 04:45 PM (IST)

    How to Find out the Age of Any Smartphone यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपका फ़ोन कितना पुराना है तो सबसे पहले आपको उस बॉक्स को चेक करना चाहिए जिसमें फ़ोन पैक किया गया था। फोन को अनबॉक्स करते समय आपने देखा होगा कि फोन बॉक्स पर एक सफेद स्टिकर लगा होता है जिसमें कुछ शब्द नंबर बारकोड आदि होते हैं।

    Hero Image
    फोन को अनबॉक्स करते समय आपने देखा होगा कि फोन बॉक्स पर एक सफेद स्टिकर लगा होता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आप आसानी से जान सकते हैं कि कोई फोन कब लॉन्च हुआ था, लेकिन डिवाइस की सटीक मैन्युफैक्चरिंग डेट पता करना इतना आसान नहीं है। प्रत्येक निर्माता के पास अपने डिवाइस पर मैन्युफैक्चरिंग डेट अंकित करने के अपने तरीके होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आर्टिकल में हम चार तरीके बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप अपने फोन की मैन्युफैक्चरिंग डेट जान सकते हैं। तो देर किस बात की आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं।

    बॉक्स को चेक करें

    यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपका फ़ोन कितना पुराना है, तो सबसे पहले आपको उस बॉक्स को चेक करना चाहिए जिसमें फ़ोन पैक किया गया था। फोन को अनबॉक्स करते समय आपने देखा होगा कि फोन बॉक्स पर एक सफेद स्टिकर लगा होता है, जिसमें कुछ शब्द, नंबर, बारकोड आदि होते हैं। स्टिकर पर कहीं न कहीं आपके फोन की मैन्युफैक्चरिंग डेट लिखी होगी।

    सीरियल नंबर को करें डिकोड

    Apple, Asus आदि निर्माता डिवाइस के सीरियल नंबर में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग की डेट डालते हैं। इन उपकरणों पर प्रत्येक संख्या एक तारीख, महीना या कुछ और इंगित करती है जो आपको मैन्युफैक्चरिंग डेट का पता लगाने में मदद करती है।

    ये भी पढ़ें: इन आसान तरीकों से लैपटॉप को करें अपने टीवी से कनेक्ट, बस इन स्टेप को करें फॉलो

    आप अपने फोन के अबाउट सेक्शन में सीरियल नंबर पा सकते हैं। उदाहरण के लिए, एपल सीरियल नंबर में तीसरा अंक वर्ष के अंतिम अंक को संदर्भित करता है और चौथा और पांचवां अंक डिवाइस के वर्ष के सप्ताह को दर्शाता है।

    फोन इन्फो ऐप का करें इस्तेमाल

    यह तरीका अधिकतर एंड्रॉइड फोन पर काम करेगी लेकिन फिर भी आप इसे अपने iPhone पर आजमा सकते हैं यदि यह ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। ये फोन इन्फो ऐप आपके फोन के बारे में डिटेल निकालते हैं और आपको आपके फोन की उम्र बताते हैं। आपको इन ऐप्स को फोन के बारे में डिटेल्स पढ़ने की इजाजत देनी होगी।

    ये भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले इस स्मार्टफोन का आधा हो गया दाम, 7 हजार रुपये से कम में खरीदें डिवाइस

    आप डिवाइस जानकारी, Droid हार्डवेयर जानकारी, फ़ोन जानकारी SAM इत्यादि जैसे ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे और ऐप्स देखने के लिए, आप Play Store पर जा सकते हैं और 'फोन इन्फो ऐप' खोज सकते हैं।