Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन में वाई-फाई कॉलिंग का करना चाहते हैं इस्तेमाल; ये स्टेप्स फॉलों कर आसानी से हो जाएगा काम

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 07:30 PM (IST)

    वाई-फाई कॉलिंग आपके एंड्रॉइड फोन को फोन कॉल और टेक्स्ट संदेशों के लिए आपके घर में सबसे अच्छे कनेक्शन का उपयोग करने की अनुमति देती है। इसके साथ आपको हाई- क्वालिटी ऑडियो मिलेगा। अगर आप किसी ऐसी जगह है जहा नेटवर्क नहीं है तो यह एकदम सही काम करेगा। यहां हम आपको वाई-फाई को आपके फोन में शुरू करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

    Hero Image
    Smartphone में ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं WiFi calling

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन हमारी अहम जरूरत है, जिसका इस्तेमाल हम कॉलिंग या टेक्स्टिंग के लिए करते हैं। मगर इसके लिए भी आपके फोन में नेकवर्क होना जरूरी है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसी जगह है, जहां बिल्कुल जीरो नेटवर्क हो तो, वाई फाई कॉलिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि वाई-फाई कॉलिंग का उपयोग बिल्कुल नियमित फोन कॉल करने और रीसीव करने जैसा ही है। एक बार इसे इनेबल करने के बाद आपको कुछ और करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास बेहतरीन वाई-फाई नेटवर्क है तो आप ऑटोमेटिकली वाई-फाई कॉलिंग का उपयोग करेगा।

    अगर आप अपने स्मार्टफोन में वाई-फाई कॉलिंग (Wi-Fi calling) को इनेबल करना चाहते हैं तो हमारे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।

    Android में कैसे इनेबल करें WiFi calling

    • सबसे पहले अपने एंड्रॉइड डिवाइस में सेटिंग्स (Settings) ऐप खोलें।
    • इसके बाद सेटिंग्स में जाकर 'नेटवर्क और इंटरनेट' विकल्प का चयन करें।
    • अब इसके 'कॉलिंग' या 'कॉल्स' विकल्प का चयन करें।
    • इसके बाद इसमें से 'वाई-फाई कॉलिंग' ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इनेबल करें।

    यह भी पढ़ें - Google ने 2023 में 17 करोड़ से अधिक गलत रिव्यू को किया ब्लॉक, यहां जानें डिटेल

    iOS में कैसे इनेबल करें WiFi calling

    • सबसे पहले iOS डिवाइस में 'सेटिंग्स' ऐप खोलें।
    • अब सेटिंग्स में जाकर फोन ऑप्शन का चयन करें।
    • इसके बाद इसमें 'Wi-Fi calling' ऑप्शन को टैप करके इनेबल करें।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • अगर आपको ये देखना है कि आपके फोन में वाई-फाई कॉलिंग का उपयोग किया जा रहा है या नहीं तो आप वाई-फाई आइकन देख सकते हैं।
    • ये आइकन कॉलिंग स्क्रीन और हाल की कॉल सूची पर दिखाई देता है।
    • इसके अलावा अगर आपके फोन में वाई फाई विकल्प नहीं दिख रहा है तो इसका मतलब है कि डिवाइस में वो सुविधा नही है।

    यह भी पढ़ें -Samsung के इस बजट फोन की बैटरी और चर्जिंग डिटेल आई सामने, यहां जानें क्या है खास

    comedy show banner
    comedy show banner