Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp IP Address: एक कॉल और आपकी लोकेशन डिटेल हो जाएगी लीक, वॉट्सऐप पर तुंरत इनेबल करें ये प्राइवेसी फीचर

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 06:00 PM (IST)

    क्या आप यकीन कर सकते हैं कि एक वॉट्सऐप कॉल की वजह से कोई भी शख्स आपकी लोकेशन तक पहुंच सकता है। जी हां यह सब आईपी एडरेस की वजह से हो सकता है। वॉट्सऐप कॉल के साथ स्कैमर्स आपके आईपी एडरेस को देख सकते हैं। यही वजह है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को आईपी एडरेस छुपाए रखने के लिए एक खास फीचर की सुविधा देता है।

    Hero Image
    एक कॉल और आपकी लोकेशन डिटेल हो जाएगी लीक

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल फाइल-शेयरिंग के अलावा, कॉलिंग के लिए करते हैं। अगर हां तो ये जानकारी आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है।

    वॉट्सऐप कॉल से लीक हो सकती है लोकेशन डिटेल

    क्या आपके जेहन में कभी सवाल आया कि वॉट्सऐप कॉल कितनी सुरक्षित हैं। क्या कॉल के दौरान आपके आईपी एडरेस की वजह से आपकी लोकेशन ट्रेस हो सकती है।

    इसका जवाब है हां, आईपी एडरेस की वजह से आपकी लोकेशन तक वॉट्सऐप कॉल के जरिए पहुंचा जा सकता है।

    हालांकि, यह वॉट्सऐप यूजर के लिए उनकी प्राइवेसी से जुड़ा एक बड़ा मामला हो सकता है। यही वजह है कि कंपनी अपने वॉट्सऐप यूजर की प्राइवेसी को बनाए रखते हुए एक खास फीचर की सुविधा पेश करती है।

    Protect IP Adress In Calls क्या है

    प्रोटेक्ट आईपी एडरेस इन कॉल्स फीचर को कंपनी ने बीते साल नवंबर में पेश किया था। इस फीचर के साथ वॉट्सऐप यूजर ऐप पर कॉलिंग के दौरान अपने आईपी एडरेस को छुपा कर सकता है।

    आईपी एडरेस छुपा रहता है तो किसी दूसरे शख्स के लिए आपकी लोकेशन की जानकारी तक भी पहुंच भी मुश्किल हो जाती है।

    ये भी पढ़ेंः Chakshu Portal: WhatsApp, Call, या SMS के जरिए कर रहा कोई परेशान, सरकार का चक्षु पोर्टल आएगा काम; ऐसे करें इस्तेमाल

    प्रोटेक्ट आईपी एडरेस इन कॉल्स वॉट्सऐप फीचर ऐसे करें इनेबल

    • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
    • अब सेटिंग्स पर टैप करना होगा।
    • अब प्राइवेसी पर टैप करना होगा।
    • अब स्क्रॉल डाउन कर सबसे नीचे एडवान्स्ड पर क्लिक करना होगा।
    • अब प्रोटेक्ट आईपी एडरेस इन कॉल्स के आगे बने टॉगल को इनेबल करना होगा।

    नोटः इस फीचर को इनेबल करते हैं तो कॉल की क्वालिटी को लेकर कुछ फर्क महसूस किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कंपनी फीचर को इस्तेमाल करने के साथ ही यह जानकारी देती है कि फीचर इनेबल होने पर कॉल की क्वालिटी कुछ खराब हो जाएगी।

    इस खराब कॉल क्वालिटी को आप फीचर के साथ रियल-टाइम में एक्सपीरियंस भी कर पाएंगे।