Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spam मैसेज वाले नंबर कैसे करें ब्लॉक, Google Messages पर टैप करें ये बटन

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 07:00 PM (IST)

    गूगल मैसेज (Google Messages) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको गूगल की स्पैम प्रोटेक्शन सेटिंग के बारे में जानना चाहिए। गूगल अपने यूजर्स को स्पैम मैसेज को अलग फोल्डर में ऑटो सेव करने की सुविधा देता है। इसके लिए मैसेज सेटिंग से स्पैम प्रोटेक्शन सेटिंग इनेबल कर सकते हैं। इसके बाद स्पैम फोल्डर से इन नंबर की पहचान कर इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं।

    Hero Image
    गूगल मैसेज पर Spam मैसेज वाले नंबर ऐसे करें ब्लॉक

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल मैसेज का इस्तेमाल करते हैं तो स्पैम मैसेज वाले नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं। गूगल अपने यूजर्स को स्पैम मैसेज वाले नंबर ब्लॉक करने की सुविधा देता है। एक बार इस सेटिंग को इनेबल कर देते हैं तो स्पैम मैसेज आपके काम के मैसेज के बीच मिक्स नहीं होते हैं। स्पैम मैसेज एक अलग फोल्डर में सेव हो जाते हैं। इसके बाद इस फोल्डर को चेक किया जा सकता है। अगर आपको लगता है कि फोल्डर में काम का मैसेज है तो इसे डिलीट होने से बचा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पैम मैसेज अलग फोल्डर में आएंगे नजर

    स्पैम और ब्लॉक फोल्डर में इन नंबर को ब्लॉक किया जा सकता है। ब्लॉक करने का मतलब हुआ कि आपको अगली बार इन स्पैम नंबर से कोई मैसेज दोबारा नहीं आएंगे। ब्लॉक का मतलब होगा कि इन नंबर से आपको कॉल भी नहीं आएंगे। इस आर्टिकल में आपको गूगल मैसेज में स्पैम को ब्लॉक करने का ही पूरा प्रोसेस बता रहे हैं-

    Google Messages में स्पैम प्रोटेक्शन करें इनेबल

    • सबसे पहले गूगल मैसेज को ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
    • अब Messages Settings पर टैप करना होगा।
    • अब Spam Protection पर टैप करना होगा।
    • अब इस टॉगल को इनेबल करना होगा।
    • एक बार टॉगल को इनेबल कर देते हैं तो आपको स्पैम मैसेज अलग फोल्डर में नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ेंः 1 सितंबर से ब्लैकलिस्ट कर दिए जाएंगे ये सिम कार्ड, स्पैम कॉलर्स पर नकेल कसेगा ट्राई का नया नियम

    स्पैम मैसेज करें ब्लॉक

    • अब इन मैसेज को आप टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप कर Spam And Blocked ऑप्शन पर चेक कर सकते हैं।
    • किसी स्पेसिफिक नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं तो Spam And Blocked फोल्डर पर टॉप राइट कॉर्नर पर मेन्यू बटन पर किल्क करें।
    • अब Blocked Numbers पर क्लिक करना होगा।
    • अब Unknown के आगे बने टॉगल को इनेबल कर सकते हैं।
    • यहां किसी नंबर को ऐड भी किया जा सकता है। इसके लिए add a number पर टैप कर सकते हैं।

    आप चाहें तो लिस्ट में किसी अनजान नंबर को ब्लॉक होने से हटा भी सकते हैं।