Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facebook पोस्ट को कैसे करें एडिट, डिलीट और रिस्टोर, जानिए स्टेप बाय स्टेप

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2022 11:52 PM (IST)

    Facebook Twitter तो अब जाकर अपने प्लैटफ़ार्म पर Edit बटन लाने की तैयारी कर रही है। लेकिन Facebook यूजर्स को काफी पहले से ही पोस्ट Edit करने का विकल्प देती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे फेसबुक पोस्ट को एडिटडिलीट या रिस्टोर कर सकते हैं।

    Hero Image
    facebook photo credit - Jagran file photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Facebook: Twitter तो अब जाकर अपने प्लैटफ़ार्म पर Edit बटन लाने की तैयारी कर रही है। लेकिन Facebook अपने यूजर्स को काफी लंबे समय से अपनी पोस्ट Edit करने का विकल्प देती है। इसके साथ ही अगर यूजर्स से कोई पोस्ट गलती से डिलीट हो भी जाती है तो FB उन्हें अपनी पोस्ट रिस्टोर करने का भी विकल्प देती है। अगर आप फेसबुक के इस फीचर से बेखबर हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे फेसबुक पोस्ट को एडिट, डिलीट या रिस्टोर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप अपनी Facebook पोस्ट को एडिट, डिलीट और रिस्टोर वेब ब्राउजर और मोबाइल ऐप दोनों जरिये कर सकते हैं।

    Facebook पोस्ट को कैसे करें एडिट

    • फेसबुक पोस्ट को एडिट करने के लिए पोस्ट के राइट साइड में दिख रही तीन डॉट पर क्लिक करें।

    • फिर आपको दिख रहे Edit Post के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी पोस्ट में जो सुधार करना है वो करके Save बटन पर क्लिक करना होगा।

    Facebook पोस्ट को कैसे करें डिलीट

    • फेसबुक पर सबसे नीचे बने Move to Trash ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आप Move पर क्लिक करें।

    • ऐसा इसलिए करना पड़ता है क्यूंकि फेसबुक पर पोस्ट को डिलीट करने के लिए इसे पहले Trash सेक्शन मे भेजना पड़ता है।

    • फिर वहाँ से 30 दिनों के बाद अपने आप वो पोस्ट डिलीट हो जाती है।

    Facebook पोस्ट को कैसे करें रिस्टोर

    • Facebook पर Trash सेक्शन में 30 दिनों का समय इसलिए दिया गया है ताकि यूजर अगर अपनी पोस्ट रिकवर कर सकें।

    • इसके लिए आपको फेसबुक होम पेज पर राइट साइड में सबसे ऊपर बनी अपनी फोटो पर क्लिक करना होगा।

    • फिर आपको Settings and Privacy में जाना होगा। इसके बाद आप Activity log पर क्लिक करें।

    • फिर लेफ्ट साइड में दिख रहे ऑप्शन में सक्रॉल डाउन करके नीचे जाएँ और Trash ऑप्शन पर क्लिक कर लें।

    • यहां उस पोस्ट को देखें, जिसे आपने डिलीट किया था लेकिन अब आप उसे रिस्टोर करना चाहते हैं।

    • अब आप उस पोस्ट के सामने आ रहे चेकबॉक्स पर टिक कर दें।

    • इसके बाद आप Restore ऑप्शन पर क्लिक कर दें। लेकिन आप इसे हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो वो भी आप यहाँ से कर सकते हैं।

    • अंत में आपके सामने एक पॉप-अप आएगा, उसमें डिलीट या रिस्टोर पर क्लिक करें। इससे आप अपनी पोस्ट को Restore कर सकते हैं।