Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस 15 मिनट पढ़े ईमेल और कमाएं महीने में 10 हजार रुपये

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2016 03:00 PM (IST)

    अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाने का जरिया जानना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट्स के लिए बताते हैं जहां से आप बस कुछ ही मिनटों में अच्छा-खासा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं

    अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाने का जरिया जानना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट्स के लिए बताते हैं जहां से आप बस कुछ ही मिनटों में अच्छा-खासा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं:

    1.मनी मेल डॉट कॉम- इस वेबसाइट पर बस 15 मिनट ईमेल पढ़कर आप महीने का 10,000 हजार कमा सकते है। इसके लिए आपको रोजाना अपने अकाउंट पर लॉगिन करना होगा और इनबॉक्स में आएं मेल पढ़ने होंगे। यहां एक मेल पढ़ने पर 20 पैसे से लेकर 200 रुपये तक दिए जाते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: सावधान! कोई और भी पढ़ रहा है आपके मैसेज

    2. कैश फॉर ऑफर डॉट कॉम- घर बैठे पैसा कमाने के लिए यह एक बेहतर वेबसाइट है। ऑनलाइन गेम खेलकर, दोस्तों का अकाउंट बनवाकर, ईमेल पढ़कर, सर्वे और कैश ऑफर्स के द्वारा आप पैसा कमा सकते है। जैसे ही यूजर वेबसाइट पर साइन-इन करता है उसे तकरीबन 5 डॉलर यानि 300 से 350 रुपये तक मिल सकते है। जब यूजर वेबसाइट का गोल्ड मेंबर बन जाता है तो 72 घंटे से भी कम टाइम में उसे पेमेंट कर दी जाती है।

    3.पैसा लाइव डॉट कॉम- आप बिना किसी इनवेस्टमेंट के तुरंत पैसा कमाना चाहते हैं तो यह वेबसाइट बेहतर विकल्प है। यहां अकाउंट बनाते ही आपको 99 रुपये मिल जाते है। आप अपने 10 दोस्तों का यहां अकाउंट बनवा लें तो फौरन आपको 10 हजार रुपये मिल जाएंगे। पहले 10 दोस्तों को रेफर करने के बाद आपको 2 रुपये मिलेंगे और जब इनबॉक्स में मेल पढ़ेंगे तो 25 पैसे से 5 रुपये तक कमा सकते है। यह वेबसाइट चेक से पेमेंट 15 दिन में एक बार करती है।

    4.सेंडर अर्निंग डॉट कॉम- यहां इमेल, ऑनलाइन शॉपिंग और सर्वे के द्वारा पैसा कमाया जा सकता है। इसके लिए पहले यहां आपको अकाउंट बनाना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन कंफर्म करना होगा। एक मेल पढ़ने पर 1 डॉलर यानि तकरीबन 60 से 65 रुपये दिया जाता है। शर्त यह है कि 6 महीने में अगर एक बार भी इस साइट पर विजिट नहीं किया तो आपका अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। पेमेंट के लिए जब अप्लाई करें तो आपके अकाउंट में कम से कम 30 डॉलर यानि लगभग 1800 से 2000रुपये होने चाहिए।

    पढ़े: अपनी गर्लफ्रेंड या फ्रेंड का Whatsapp अकाउंट कैसे करें हैक

    5.मैट्रिक्स मेल डॉट कॉम- ईमेल के द्वारा पैसा कमाने के लिए यह भी एक अच्छा विकल्प है। इस वेबसाइट पर आप ऑफर्स के द्वारा ईमेल पढ़ते हुए साइट विजिट करें और बाकी लोगों को इसके बारे में बताकर पैसा कमाएं। यूजर 25 से 50 डॉलर तक यानि लगभग 3000 रुपये एक घंटे में कमा सकता है।