Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram से कमाई करने का अच्छा स्कोप, इन बातों को फॉलो किया तो होने लग जाएगी तगड़ी अर्निंग

    Updated: Tue, 14 May 2024 07:30 PM (IST)

    इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा यूजर्स ऐसे हैं जो इस प्लेटफॉर्म को सिर्फ रील और फोटो वीडियो पोस्ट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी बहुत से ऐसे काम हैं जो यहां किए जा सकते हैं। यहां से आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं। अगर आपके इंस्टाग्राम पर 1 लाख फॉलोअर हैं तो आप यहां से अच्छी अर्निंग कर लेंगे।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम पर इन तरीकों से अर्निंग की जा सकती है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन अर्निंग का दायरा बहुत बड़ा हो गया है। यूट्यूब-फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म से लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम भी ऑनलाइन अर्निंग करने का बढ़िया प्लेटफॉर्म है। अगर आप इसे सिर्फ पोस्ट और रील देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो आपको यह खबर ध्यान से पढ़नी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप इंस्टाग्राम से ही अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे। खास बात है कि इसमें आपको ज्यादा तामझाम भी नहीं इकट्ठा करना पड़ेगा।

    इंफ्लूएंसर बनने का अच्छा स्कोप

    इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा यूजर्स ऐसे हैं जो इस प्लेटफॉर्म को सिर्फ रील और फोटो वीडियो पोस्ट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी बहुत से ऐसे काम हैं जो यहां किए जा सकते हैं, जैसे यहां से आप ऑनलाइन अर्निंग भी कर सकते हैं। जिस तेजी से सोशल मीडिया का दायरा बढ़ रहा है उसे देखकर तो कह सकते हैं कि इंस्टाग्राम इंन्फ्लूएंसर बनने का अच्छा स्कोप है। 

    यहां इंफ्लूएंसर फैशन, ब्यूटी, साइंड, फूड, कॉमेडी और ऑटो से जुड़े रील बना सकते हैं। अगर आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या ठीक-ठाक हो जाती है तो प्रमोशन मिलने लगते हैं। इसके अलावा जिस भी निश पर आप रील या कंटेंट बनाते हैं उसके लिए कई अन्य तरीके भी होते हैं जहां से अर्निंग की जा सकती है।

    कमाई के तरीके

    एफिलियेट- इंस्टाग्राम से एफिलियेट के जरिये भी कमाई की जा सकती है। अगर वीडियो कमेंट सेक्शन में किसी प्रोडक्ट का लिंक दिया जाता है और उससे कोई खरीद लेता है तो इन्फ्लूएंसर्स की कमाई होती है।

    ब्रांड प्रमोशन- इंस्टाग्राम पर कमाई करने का सबसे पॉपुलर तरीका यही है। इंस्टाग्राम से प्रमोशन के जरिये अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

    इंस्टाग्राम एड- रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम- इसके अलावा इंस्टाग्राम पर एड रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम के जरिये भी कमाई करने का अच्छा मौका है।

    कितने फॉलोअर्स पर शुरू होती है कमाई

    अब सवाल है कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कम से कम कितने फॉलोअर्स चाहिए होते हैं तो इसका जवाब कोई फिक्स नहीं है। यानी बहुत से ऐसे इंफ्लूएंसर हैं, जो कम फॉलोअर होने के बाद भी अच्छा खास पैसा कमा लेते हैं। हालांकि जितने ज्यादा आपके फॉलोअर होते हैं आपको उतने ही ब्रांड प्रमोशन मिलने का चांस बढ़ जाते हैं।

    अगर आपके इंस्टाग्राम पर 1 लाख फॉलोअर भी हैं तो आप यहां से अच्छी अर्निंग कर लेंगे। एक रिपोर्ट की मुताबिक, भारत में एक लाख फॉलोअर्स पर क्रिएटर्स 5,000 रुपये से 70,000 हजार तक लेते हैं। हालांकि यह डिपेंड करता है कि क्रिएटर के पास कितने फॉलोअर हैं और वह कितना पॉपुलर है। टेक गैजेट्स पर रील बनाने वाले क्रिएटर्स को प्रमोशन के अधिक पैसे मिलते हैं।

    ये भी पढ़ें- YouTube पर फेक व्यूज बढ़ाना शख्स को पड़ा भारी, पहले की करोड़ों की कमाई अब काटनी पड़ेगी जेल; जानिए क्या है पूरा मामला?