Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफलाइन देखना चाहते हैं YouTube वीडियो, तो मोबाइल और लैपटॉप में ऐसे करें डाउनलोड

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 03:52 PM (IST)

    आपको Youtube पर कोई वीडियो पसंद आ गई है और आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको यहां एक खास तरीका बताएंगे। इस ट्रिक की मदद से आप किसी भी Youtube Video को डाउनलोड कर सकेंगे।

    Hero Image
    यूट्यूब की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। YouTube दुनिया भर में लोकप्रिय है और वीडियो देखने के लिए लगभग सभी लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। जाहिर है आप भी Youtube पर वीडियो देखते होंगे और आपको कभी-न-कभी कोई वीडियो पसंद आई होगी, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आज हम आपको एक खास तरीका यहां बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी Youtube Video को अपने मोबाइल से लेकर लैपटॉप तक में डाउनलोड कर सकते हैं। आइए यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का तरीका जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल में ऐसे करें YouTube वीडियो डाउनलोड

    1. मोबाइल में अपनी पसंद की वीडियो को डाउनलोड करने के लिए Youtube ओपन करें
    2. उस वीडियो को ओपन करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
    3. आपको नीचे राइट साइड में डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
    4. अब आपसे वीडियो की क्वॉलिटी के लिए पूछा जाएगा
    5. इसमें से अपने हिसाब से किसी एक विकल्प को चुनें
    6. इतना करते ही वीडियो डाउनलोड होकर Library सेक्शन में चली जाएगी
    7. यहां आप वीडियो बिना इंटरनेट कनेक्शन के देख सकेंगे

    कंप्यूटर या लैपटॉप में ऐसे करें YouTube वीडियो डाउनलोड

    1. कंप्यूटर और लैपटॉप में वीडियो डाउनलोड करने के लिए गूगल क्रोम ओपन करें
    2. यहां en.savefrom.net इस वेबसाइट पर जाएं
    3. अब यहां उस वीडियो का लिंक पेस्ट करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
    4. लिंक पेस्ट करने के बाद वीडियो की क्वॉलिटी का चुनाव करें
    5. इतना करते ही आपकी वीडियो डाउनलोड हो जाएगी
    6. आप इस वीडियो को कंप्यूटर और लैपटॉप में बिना इंटरनेट के देख सकेंगे                               

    Yotube Shorts

    बता दें कि Yotube ने पिछले साल टिक-टॉक को टक्कर देने के लिए Yotube Shorts लॉन्च किया था। Yotube Shorts की बात करें तो इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स शॉर्ट वीडियो बनाकर साझा कर सकते हैं। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर यूजर्स Youtube के लाइसेंस वाले गानों को जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स वीडियो को अपने हिसाब से एडिट भी कर सकेंगे।