Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram Reels Video को डाउनलोड करना हुआ आसान, फॉलो करें ये स्टेप

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jan 2021 02:37 PM (IST)

    Download Instagram Reels Video हम आपसे कहें कि आप इंस्टाग्राम रील वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं तो आपको शायद ही इस बात पर यकीन होगा। लेकिन यह संभव है। हम आपको एक खास ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसको अपनाकर आप इंस्टाग्राम रील वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    Instagram की प्रोफाइल फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tiktok के विकल्प के रूप में सामने आए Instagram Reels का मौजूद वक़्त में काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। लाखों यूजर्स इंस्टाग्राम रील फीचर के जरिए शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, इन वीडियो को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। लेकिन आज हम आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपनी पसंद की इंस्टाग्राम रील वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्राइड यूजर्स ऐसे करें इंस्टाग्राम रील डाउनलोड

    • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Video Downloader for Instagram ऐप को डाउनलोड करें
    • ऐप ओपन करके आईडी सेटअप करें
    • इंस्टाग्राम ऐप में जाकर उस रील को चुनें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
    • इतना करने के बाद तीन डॉट आइकन पर टैप करके लिंक कॉपी करें
    • वीडियो डाउनलोडर फॉर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और आपके द्वारा कॉपी किया गया URL अपने-आप पेस्ट हो जाएगा
    • अब अपने फोन की गैलरी में जाएं और आपको यहां Reels वीडियो मिल जाएगा

    आईफोन यूजर्स ऐसे करें इंस्टाग्राम रील डाउनलोड  

    • सबसे पहले ऐप स्टोर पर जाकर InSaver for Instagram ऐप डाउनलोड करें   
    • ऐप ओपन करके आईडी सेटअप करें
    • इंस्टाग्राम ऐप में जाकर उस रील को चुनें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं 
    • इतना करने के बाद तीन डॉट आइकन पर टैप करके लिंक कॉपी करें
    • InSaver for Instagram ऐप को ओपन करें और आपके द्वारा कॉपी किया गया URL अपने-आप पेस्ट हो जाएगा  
    • अब अपने फोन की गैलरी में जाएं और आपको यहां Reels वीडियो मिल जाएगा

    नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम रील वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की सहायता लेनी होगी। इसे आप अपने रिस्क पर डाउनलोड करें।  

    Instagram Reels 

    आपको बता दें कि Instagram ने पिछले साल जुलाई में इंस्टाग्राम रील फीचर को लॉन्च किया था। Instagram के Reels में यूजर्स 15 सेकंड्स के वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। साथ ही लूप वीडियो क्लिप बना सकते हैं। इसके अलावा Tiktok की तरह ही अपने पसंद के म्यूजिक और अलग अलग क्लिप्स भी जोड़ सकेंगे।

    ऐसे करें इस्तेमाल

    Reel फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Instagram कैमरे के बॉटम साइड स्थित Reel फीचर को सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद स्क्रीन के लेफ्ट साइड कई सारे एडिटिंग टूल नजर आएंगे। इसमें ऑडियो, AR इफेक्ट, टाइमर और काउंडाउन, अलाइन और स्पीड जैसे फीचर शामिल होते हैं। यूजर्स Instagram की म्यूजिक लाइब्रेरी को एक्सेस कर पाएंगे। साथ ही Reel के रिकॉर्ड ओरिजिनल ऑडियो को ऑप्शनल तौर पर यूज कर पाएंगे। साथ ही इसमें यूजर्स को AR लाइब्रेरी में कई साले इफेक्ट मिलेंगे। यूजर्स को हैंड्स फ्री क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए टाइमर दिया गया है।