Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Photos के डेटा को बल्क में कैसे करें डाउनलोड, इस आसान प्रोसेस को कर सकते हैं फॉलो

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 07:30 PM (IST)

    फोन की गैलरी में डेटा रखने से डिवाइस की स्टोरेज फुल होने की परेशानी आती है। ऐसे में बहुत से यूजर्स अपनी पुराने यादगार पलों को फोटो के रूप में गूगल फोटोज में सेव रखते हैं। हालांकि गूगल फोटो से एक-एक फोटो को डाउनलोड करना किसी को भी एक झंझट भरा काम लग सकता है। ऐसे में आप गूगल फोटोज के डेटा को बल्क में डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    गूगल फोटोज का डेटा बल्क में डाउनलोड किया जा सकता है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल फोटोज का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। अगर फोन की गैलरी की जगह गूगल फोटोज में फोटोज सेव कर रखते हैं तो कई बार डेटा को डाउनलोड करने की जरूरत भी पड़ती होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, फोटोज को डाउनलोड करने की बात आती है तो हर फोटो को अलग से डाउनलोड करना एक लंबा और झंझट भरा काम लग सकता है।

    ऐसे में अगर आप भी पूरे डेटा को एक बार में डाउनलोड करने की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो एक ट्रिक को फॉलो कर सकते हैं। इस आर्टिकल में गूगल फोटोज का डेटा बल्क में डाउनलोड करने का ही प्रोसेस बता रहे हैं।

    गूगल फोटोज का डेटा बल्क में कैसे करें डाउनलोड

    • गूगल फोटोज के डेटा को बल्क में डाउनलोड करने के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • इसके लिए सबसे पहले लैपटॉप पर उस गूगल अकाउंट से लॉग-इन करना होगा, जिसका डेटा लेना चाहते हैं।

    • गूगल अकाउंट से लॉग-इन के बाद Data And Privacy के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • यहां Download Or Delete Your Data के ऑप्शन पर Download Your Data पर टैप करना होगा।

    • नए पेज पर पहुंचने के बाद गूगल अकाउंट से जुड़े सारे डेटा को देख सकेंगे, यहां फोटोज पर आना होगा।
    • यहां फाइल टाइप, फ्रिक्वेंसी और डेस्टिनेशन की जानकारी देनी होगी।

    • अब Create Export पर क्लिक करना होगा।
    • क्रिएट एक्सपोर्ट पर क्लिक करने के साथ ही गूगल फोटोज का सारे डेटा डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

    यहां आपकी जानकारी के लिए बताना जरूरी है कि डेटा ज्यादा होने की वजह से इस प्रोसेस में भी कुछ समय लग सकता है।

    अगर आप गूगल फोटोज से जुड़ा सारा डेटा किसी डिवाइस में सेव कर रखना चाहते हैं तो ही इस प्रोसेस को फॉलो करें। इसके अलावा, अगर प्रोसेस को पूरा करने से पहले ही बीच में रोक देते हैं तो डेटा लॉस हो सकता है।