Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने फोन में BGMI 2.9 अपडेट ऐसे करें डाउनलोड, बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 03:30 PM (IST)

    जहां एंड्रॉइड डिवाइस यूजर Google Play Store से BGMI 2.9 अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं वहीं iOS डिवाइस यूजर Apple ऐप स्टोर से भी ऐसा कर सकते हैं। एंड्रॉइड यूजर के पास गेम के नए वर्जन को इन्स्टॉल करने के लिए APK फाइलों का इस्तेमाल करने का ऑप्शन भी है। आप इस फाइल को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    Google Play Store से BGMI 2.9 अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बैटग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई (BGMI) एक पॉपुलर मोबाइल गेम है। इस गेम के लेटेस्ट अपडेट साथ अलग-अलग मोड्स और इवेंट्स की सुविधा पेश की जाती है। प्लेयर बेसब्री से BGMI 2.9 अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राफ्टन ने अब खिलाड़ियों को व्यस्त रखने और गेम की पेशकश में सुधार करने के लिए 2.9 अपडेट (विंटर अपडेट) जारी किया है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप लेटेस्ट अपडेट को अपने फोन में इन्स्टॉल कर सकते हैं।

    BGMI 2.9 अपडेट ऐसे करें डाउनलोड

    जहां एंड्रॉइड डिवाइस यूजर Google Play Store से BGMI 2.9 अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं , वहीं iOS डिवाइस यूजर Apple ऐप स्टोर से भी ऐसा कर सकते हैं। एंड्रॉइड यूजर के पास गेम के नए वर्जन को इन्स्टॉल करने के लिए APK फाइलों का इस्तेमाल करने का ऑप्शन भी है। थर्ड पार्टी वेबसाइटों से ऐप इन्स्टॉल करने में सिक्योरिटी का रिस्क होता है। आप इस फाइल को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए खास मौका! 512GB स्टोरेज वाले OnePlus Open पर 44 हजार तक की करें बचत, फ्री डेटा का भी मजा

    Google Play Store से BGMI 2.9 अपडेट के लिए इन स्टेप को करें फॉलो

    • Google Play Store पर गेम के ऑफिशियल पेज पर पहुंचने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर टैप करें।
    • स्क्रीन के टॉप पर उपलब्ध अपडेट/इन्स्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • जरूरी माइक्रोफ़ोन और स्टोरेज का एक्सेस दें।
    • अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करके साइन इन करें।
    • जरूरी फाइलों को डाउनलोड करें।
    • 2.9 अपडेट की सभी कंटेंट का आनंद लें।
    • 2.9 अपडेट को आपके एंड्रॉइड डिवाइस पर आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है।

    फ्रोजन किंगडम मोड हुआ उपलब्ध

    फ्रोजन किंगडम मोड 2.9 अपडेट का मुख्य आकर्षण है। अपडेट स्नो फेस्टिवल का जश्न मनाता है और सर्दियों के मौसम के दौरान गेम में लाइव रहेगा। यह मोड अलग-अलग स्थानों पर एक नए क्षेत्र, स्नोई विलेज को जन्म देता है - एरंगेल में स्टाल्बर, विकेंडी में गोरोका, और लिविक में आइसबोर्ग। इसमें भरपूर लूट है और यह मोड में एक हॉट ड्रॉप होगी।

    ये भी पढ़ें: 5400mAh बैटरी और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आ रहा OnePlus 12, कंपनी ने जारी किए नए पोस्टर