Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने एंड्रॉइड फोन पर गूगल के 'Hidden’ Weather App को कैसे करें इंस्‍टॉल, यहां जाने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 01:34 PM (IST)

    Google के पास अपने कस्टमर्स के लिए एक हिडेन वैदर ऐप पेश करता है। इस ऐप को कंपनी ने हाल ही में अपडेट किया गया है। इससे अपने आपके हिसाब से और अधिक बेहतर हो गया है। यहां हम आपको इस फीचर्स या ऐप के बारे में बताएंगे। आइये जानते हैं कि ये ऐप आपके लिए कैसे मददगार होगा और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

    Hero Image
    अपने एंड्रॉइड फोन पर गूगल के 'Hidden’ Weather App को कैसे करें इंस्‍टॉल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बदलता मौसम अक्सर हमारे लिए एक समस्या का विषय को जाता है। ज्यादा गर्मी हो या ज्यादा ठंडी, आपके लिए ये जानना जरूरी होता है कि कैसे वैदर है और आप कैसे इसे जांच सकते हैं। वैसे तो ऐप स्टोर पर बहुत से ऐप मिलते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि गूगल के पास एक हिडेन वैदर ऐप मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में जब वैदर ऐप्स की बात आती है तो एंड्रॉइड यूजर्स के पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं कि Google के पास अपना खुद का एर हिडेन वैदर ऐप है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Google हिडेन वैदर ऐप

    • Google अपने कस्टमर्स के लिए एक खास हिडेन वैदर ऐप पेश करता है, जिसे हाल ही में मटेरियल यू डिजाइन के साथ अपडेट किया गया है, जो इसे अधिक आकर्षक और यूजर कस्टमाइज बनाता है।
    • आपको बता दें कि आप इस ऐप को प्ले स्टोर पर नहीं पा सकेंगे, क्योंकि यह एक स्टैंडअलोन ऐप नहीं है।
    • यह Google ऐप का एक हिस्सा है और इसे आपके फोन पर इंस्टॉल करने का एक आसान तरीका है। यहां हम आपको इसके बारे में जानते हैं।

    यह भी पढ़ें - आपकी आवाज में बात करेगा iPhone, इस फीचर को ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं Apple यूजर्स

    कैसे इंस्टॉल करें Google हिडेन वैदर ऐप

    अक्सर एंड्रॉइड डिवाइस में आपने Google का मौसम विजेट को देखा होगा। यह आसान यूजर इंटरफेस के साथ आता है जिसका उपयोग करना आसान है। कभी - कभी ये आपके डिवाइस के होम स्क्रीन पर भी दिख सकता है। ऐसे में मौसम को जानते के लिए Google के वैदर ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

    • सबसे पहले गूगल ऐप को डाउनलोड करें।
    • अब गूगल ऐप खोलें और सर्च बार पर टैप करें।
    • इसके बाद वैदर टाइप करें और सर्च बटन दबाएं।
    • अब वेदर कार्ड के ऊपरी दाएं कोने पर 3 डॉट आइकन पर टैप करें और ऐड ऑन होम स्क्रीन को चुनें।
    • इसके बाद गूगल वैदर ऐप को अपनी होम स्क्रीन पर जोड़ने के लिए पॉप-अप से ऐड ऑन होम स्क्रीन का चयन करें।

    यह भी पढ़ें - आज बंद हो जाएगी Google की ये खास सर्विस, 50 करोड़ से अधिक लोग करते हैं इस्तेमाल