Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खो गया है Aadhar card, घर बैठे चंद मिनटों में ऐसे डाउनलोड करें डिजिटल कॉपी, यह है पूरा प्रोसेस

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Wed, 26 May 2021 06:57 AM (IST)

    अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां एक प्रोसेस की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप घर बैठे चंद मिनटों में आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को डाउनलोड कर सकेंगे। आइए जानते हैं इस प्रोसेस के बारे में।

    Hero Image
    आधार कार्ड की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Aadhar card अहम दस्तावजों में से एक है। आधार कार्ड के बिना वैक्सीन लगवाने या बैंक में खाता खुलवाने जैसे तमाम सरकारी काम को करना मुमकिन नहीं है। यदि यह दस्तावेज गुम हो जाए, तो परेशानी बहुत बढ़ जाती है। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। UIDAI ने आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। आज हम आपको यहां आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस बताएंगे। आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे डाउनलोड करें आधार की डिजिटल कॉपी (Step-by-Step Guide to Download E-Aadhaar)

    • आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
    • यहां आपको My Aadhaar का टैब दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
    • Get Aadhaar' सेक्शन में जाकर डाउनलोड आधार विकल्प पर टैप करें
    • आधार नंबर, Enrolment ID और वर्चुअल आईडी में से किसी एक विकल्प को चुनें
    • आपने जिस विकल्प को चुना है, उसमें नंबर एंटर करें
    • आपके पास एक कैप्चा कोड आएगा, उसे एंटर करके सेंड OTP पर क्लिक करें
    • इसके बाद आपके पास ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करके आप आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे

    महत्वपूर्ण जानकारी 

    आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी को पासवर्ड डालकर ही खोला जा सकता है। आप यहां पासवर्ड के रूप में अपने नाम के पहले चार अक्षर सहित जन्म का वर्ष दर्ज करें। इतना करते ही आपकी पीडीएफ कॉपी ओपन हो जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधार की डिजिटल कॉपी को तभी डाउनलोड किया जा सकता है, जब आपको अपने आधार के 12 अंक याद हो। यदि आपको अपने आधार कार्ड का नंबर याद नहीं है और आपके पास फोटोकॉपी है, तो उससे भी आपका काम बन जाएगा।

    आधार नंबर नहीं है याद, तो ऐसे करें प्राप्त

    • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
    • अब My Aadhaar सेक्शन में जाकर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID विकल्प पर टैप करें
    • यहां आधार नंबर और  इनरॉलमेंट नंबर में से किसी एक चुनाव करें 
    • अब नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करें
    • ओटीपी एंटर करते ही आपको आपका आधार नंबर मिल जाएगा