Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm में कैसे करें KYC और Aadhar Card लिंक ?? जानिए विस्तार से

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2022 10:04 PM (IST)

    Paytm पर अकाउंट बना तो लिया है लेकिन Aadhar Card लिंक करना और KYC करना नहीं जानते आप। तो हम आपको आज बताने जा रहे हैं इसका पूरा तरीका। इससे आपकी ये समस्या हल हो जाएगी। जानिए सब कुछ विस्तार से।

    Hero Image
    paytm photo credit - Jagran file photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Paytm एक ऐसी डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसका उपयोग आज हर कोई कर रहा है। बाज़ार में एक फल-सब्जी वाले से लेकर टीवी-फ्रिज और गाड़ी के विक्रेता भी इसका इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स इसका इस्तेमाल बिजली, मोबाइल, पानी के बिल जमा करने के साथ मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज के लिए तो करते ही है। साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग के साथ साथ बाज़ार में भी इसके जरिये पेमेंट हर कोई कर रहा होता है। लेकिन Paytm के जरिये इन सभी सुविधाओं को यूजर के आइडेंटिफिकेशन और वेरिफिकेशन के लिए उसके Paytm खाते को Aadhaar Card से लिंक करना होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm अकाउंट से कैसे लिंक करें अपना Aadhaar Card?

    • सबसे पहले स्मार्टफोन में Paytm ऐप को खोलें।
    • अब ऐप में लेफ्ट साइड पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
    • फिर अपनी प्रोफाइल पर टैप करें।
    • इसके बाद स्क्रॉल डाउन कर नीचे आएं, यहां आपको Aadhaar Card का विकल्प दिखाई देगा जिसे आपने टैप करना है ।
    • फिर आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करना है।
    • यहाँ आपका का पूरा हुआ अब वेरिफिकेशन के लिए 48 घंटे का समय लगता है। इस समय सीमा के अंदर आपका पेटीएम खाता आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

    Paytm में KYC कैसे पूरा करें ?

    Paytm की सभी सुविधाएं उठाने के लिए और किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए KYC (Know your Customer) पूरा करना बेहद जरूरी हो गया है। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को देखें।

    • Paytm ऐप खोलें।
    • अब ऐप में लेफ्ट साइड पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
    • स्क्रॉल कर नीचे आयें, अब यहां 24X7 Help and Support सेक्शन दिखेगा।
    • फिर स्क्रॉल डाउन करें और Paytm KYC पर टैप करना होगा।
    • इसके बाद Chat with us के विकल्प को टैप करें ।
    • और फिर I want to complete my KYC पर टैप करें।
    • अब यहां Video KYC पर टैप करें।
    • इसके बाद आपको अपना 12 डिजिट का रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा जो आधार कार्ड से लिंक हुआ हो ।
    • अब आपके उसी रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP आएगा।
    • फिर अपनी पहचान को कन्फर्म करने के लिए वीडियो चैट करें।
    • इसके लिए आपको कैमरे के सामने अपने PAN Card के साथ खड़ा होना होगा।
    • इन सबके बाद Paytm आपका KYC वेरीफाइड करके आपके paytm अकाउंट को अपग्रेड कर देगा ।

    comedy show banner
    comedy show banner