Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेमोरी कार्ड नहीं हो रहा है शो, तो हम लाएं है आपकी समस्या का समाधान

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2016 11:23 AM (IST)

    कभी कभी ऐसा होता है कि आपका मेमोरी कार्ड आपके फोन में दिखाई देना बंद कर देता है

    कभी कभी ऐसा होता है कि आपका मेमोरी कार्ड आपके फोन में दिखाई देना बंद कर देता है। ऐसे में उसमें वायरस भी हो सकता है। हम आपको एक तरीके से अवगत करवाने जा रहे हैं जिससे आपका मेमोरी कार्ड आपके स्मार्टफोन में शो होने लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें:

    1. सबसे पहले अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें और उसमें से मेमोरी कार्ड निकला लें।

    2. अब मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर में लगा दें और उसे अपने पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट कर दें।

    3. थोड़ा इंतजार करिए जब तक आपके मेमोरी कार्ड की ड्राइव शो न होने लगे। ये ड्राइव किसी भी नाम से आ सकती है जैसे (Drive E, F, G, H, I, J, for example).

    पढ़े, बस चंद मिनटों में आपका स्मार्टफोन प्रोजेक्टर में हो जाएगा तब्दील

    4. अभी अपने कार्ड को पीसी में न खोलें।

    5. अब पीसी या लैपटॉप में स्टार्ट बटन पर टैप करें और “cmd” टाइप करें। इसके बाद एंटर बटन को दबाएं। अब आपके पास एक कमांड बॉक्स खुल जाएगा।

    6. अब इस कमांड बॉक्स में जहां पर cursor ब्लिंक कर रहा हो वहां पर chkdsk x: /r टाइप करें
    (ध्यान रहे कि इस कमांड में x मेमोरी कार्ड की ड्राइव का नाम है, तो आप यहां अपने मेमोरी कार्ड की ड्राइव का नाम ही डालें, जो आपको ऊपर बताया गया है)

    7. अब एंटर बटन को क्लिक करें और तब तक इंतजार करें, जब तक विंडोज आपके कार्ड को फिक्स न कर दे।

    8. जब ये खत्म हो जाए तब अपने मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर से रीमूव कर दें और उसे फोन में वापस लगा लें।

    9. अब फोन को रीबूट करें, अब आपके मेमोरी कार्ड में सभी फाइल्स दिखने लगेंगी।

    नोट: इस तरीके से आपका कार्ड पुन: फोन में शो होने लगेगा, अगर इस तरीके से भी आपका कार्ड शो नहीं होता है तो कृप्या उसका बैकअप लेकर फॉर्मेट कर लें।