Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके फोन में मौजूद हैं डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट नंबर, न हो परेशान, बस इन दो आसान तरीकों से करें डिलीट

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 01:35 PM (IST)

    आपके Smartphone में डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट नंबर हैं और आप समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें कैसे डिलीट किया जाए तो इसका जवाब आपको यहां मिलेगा। यहां हम आपको दो खास तरीके बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप डुप्लीकेट नंबर को डिलीट कर पाएंगे।

    Hero Image
    Smartphone की यह फोटो पिक्सा बे से ली गई है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। कभी-कभी Smartphone एक ही कॉन्टैक्ट नंबर को दो या दो से ज्यादा बार सेव कर लेता है। यह ज्यादातर तब होता है जब आप किसी डिवाइस को फैक्टरी रीसेट करते हैं या फिर नया स्मार्टफोन खरीदते हैं। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि फोन में मौजूद डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट नंबर को कैसे डिलीट किया जाए, तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिलेगा। आज हम आपको यहां दो ऐसे खास तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट नंबर को डिलीट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला तरीका : Cleaner - Merge Duplicate Contact ऐप का इस्तेमाल करें

    अगर आप अपने फोन से डुप्लीकेट नंबर को डिलीट करना चाहते हैं तो आप Cleaner - Merge Duplicate Contact ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मोबाइल ऐप आपको गूगल प्ले-स्टोर पर मिल जाएगा। डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट नंबर डिलीट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :-

    • सबसे पहले Cleaner - Merge Duplicate Contact ऐप ओपन करें
    • अब ऐप सभी कॉन्टैक्ट को स्कैन करेगा
    • इसके बाद आपको डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट भी दिखाई देंगे
    • अब आप मर्ज बटन पर क्लिक करें
    • इतना करते ही आपके फोन में से सभी डुप्लीकेट नंबर डिलीट हो जाएंगे

    दूसरा तरीका : Gmail के जरिए डिलीट करें डुप्लीकेट नंबर

    • अगर आपके स्मार्टफोन में Google Contact ऐप नहीं है तो उसे डाउनलोड करें
    • अब फोन में जीमेल ओपन करें
    • इतना करने के बाद लेफ्ट साइड में दिए तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
    • नीचे की तरफ स्क्रॉल करें
    • यहां आपको कॉन्टैक्ट का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करके दोबारा लेफ्ट साइड में तीन डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करें
    • इसके बाद आपको मर्ज एंड फिक्स का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें
    • आपको यहां डुप्लीकेट नंबर के साथ मर्ज का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें
    • अब डुप्लीकेट नंबर मर्ज हो जाएंगे

    comedy show banner
    comedy show banner