Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delete an eSIM: ई सिम का नहीं करना चाहते हैं इस्तेमाल, तुरंत करें ये काम

    Updated: Mon, 13 May 2024 07:00 PM (IST)

    फिजिकल सिम से अलग eSIM न टूटती है न ही चोरी की जा सकती है। हालांकि कई बार ई-सिम एक्टिवेट होने के बाद इसका इस्तेमाल न करने की भी जरूरत आ पड़ती है।अगर आप भी ई सिम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो इस एक आसान प्रॉसेस के साथ डिलीट (Delete an eSIM On iPhone And Android) कर सकते हैं।

    Hero Image
    Delete an eSIM: ई सिम को डिलीट करने के लिए तुरंत करें ये काम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। eSIM को फिजिकल सिम के मुकाबले ज्यादा बेहतर माना जाता है। ई सिम का इस्तेमाल इसकी कई खूबियों की वजह से किया जाता है।

    फिजिकल सिम से अलग eSIM न टूटती है न ही चोरी की जा सकती है। हालांकि, कई बार ई-सिम एक्टिवेट होने के बाद इसका इस्तेमाल न करने की भी जरूरत आ पड़ती है।

    अगर आप भी ई सिम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो इस एक आसान प्रॉसेस के साथ डिलीट (Delete an eSIM On iPhone And Android) कर सकते हैं।

    इस आर्टिकल में ई सिम को डिलीट करने का ही प्रॉसेस बता रहे हैं-

    एंड्रॉइड फोन में कैसे डिलीट करें eSIM

    OnePlus

    • अगर आप वनप्लस फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले Settings app पर आना होगा।
    • अब Mobile network पर टैप करना होगा।
    • अब eSIM पर टैप करना होगा।
    • जिस सिम को डिलिट करना चाह रहे हैं, उसके लिए तीन हॉरिजॉन्टल लाइन पर क्लिक कर Delete पर टैप करना होगा।
    • Delete पर दोबारा टैप कर कन्फर्म करना होगा।

    ये भी पढ़ेंः eSIM: न टूटेगी न की जा सकेगी चोरी, बिना खरीदे कर सकते हैं इस सिम का इस्तेमाल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy

    • अगर आप सैमसंग फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले Settings app पर आना होगा।
    • अब Connections और SIM manager पर टैप करना होगा।
    • अब eSIM से जिस सिम को डिलीट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना होगा।
    • अब रिमूव पर क्लिक करना होगा। इसके बाद बायोमैट्रिक्स या लॉक स्क्रीन पासवर्ड एंटर कर वेरिफाई करना होगा।
    • अब रिमूव पर टैप करना होगा।

    आईफोन में कैसे डिलीट करें eSIM

    • सबसे पहले Settings app पर आना होगा।
    • अब Mobile Data या Cellular पर क्लिक करना होगा।
    • सिम ऑप्शन पर eSIM पर को सेलेक्ट करना होगा, जिसे डिलीट करना चाहते हैं।
    • स्क्रॉल डाउन कर Delete eSIM पर टैप करना होगा।
    • Delete eSIM पर दोबारा क्लिक कर कन्फर्म करना होगा।
    • eSIM डिलीट होने के साथ ही Line No Longer Available का मैसेज नजर आ जाता है, अब Cancel पर टैप करना होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner