Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉयड फोन से फ्लैश मैसेजेस को कैसे करें डिएक्टिवेट, यहां जानें पूरा तरीका

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2022 10:37 AM (IST)

    जब हम कुछ जरूरी काम कर रहे हो या कोई वीडियो देख रहे हो तो अचानक हमारे फोन में एक मैसेज पॉप-अप होता है। ये पॉप-अप मैसेजेस आपके कैरियर की तरफ से आते हैं। हालांकि आप इन्हें बंद कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    ऐसे करें एंड्रॉयड फोन से फ्लैश मैसेजेस को डिएक्टिवेट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं, तो आपको आपके कैरियर द्वारा एक अलग प्रकार का पॉप-अप मैसेज भेजा जाता है, जो नियमित SMS से अलग होते हैं। ऐसे मैसेजेस को फ्लैश SMS कहा जाता है और वे आमतौर पर वाहक द्वारा भेजे जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है फ्लैश मैसेजेस

    • आपके कैरियर (जिस टेलीकॉम कंपनी की सर्विस का इस्तेमाल करते हैं) द्वारा एक नियमित SMS के अलावा आपको समय-समय पर एक पॉप-अप मैसेज मिलते है, जिसका उद्देश्य आपको आपके डाटा या प्लान्स के बारे में सूचित करना है।
    • फ्लैश मैसेजेस खास तरह के संदेश हैं, जो आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए भेजे जाते हैं। और जब अप उनको खुद नहीं हटाते है, तब तक वे नहीं हटते है।
    • आपको अपने मौजूदा डाटा प्लान के बारे में बताने के लिए कैरिक द्वारा एक बार फ्लैश मैसेजेस भेजे जाते हैं, ताकि आप अपनी पूरे प्लान को खत्म होने से पहले इसे रिचार्ज कर लें।
    • हालांकि इन दि कंपनियां कुछ प्रमोशन ऑफर्स भेजने के लिए भी फ्लैश SMS का उपयोग करती हैं।

    परेशान कर सकते हैं ये फ्लैश मैसेजेस

    • इस तरह के फ्लैश मैसेजेस कई बार परेशान भी सकते हैं और आप इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं। कभी-कभी हम कोई जरूरी काम कर रहे हो या किसी जरूरी मीटिंग में है, तो ये फ्लैश मैसेजेस आपके सभी काम को रोक देते हैं।
    • ऐसे में हम इन मैसेजेस को बंद करना चाहते हैं। अच्छी बात ये है कि इसका एक तरीका है, जिससे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फ़्लैश मैसेजेस को बंद कर सकते हैं।

    एंड्रॉयड डिवाइस पर फ्लैश मैसेजेस को कैसे करें बंद

    हर कैरियर के फ़्लैश मैसेजेस को बंद करने का अलग-अलग तरीका है। आप एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो और BSNLपर फ्लैश SMS सुविधा को अक्षम कर सकते हैं।

    एयरटेल कैरियर

    • अपने फोन के एयरटेल सर्विसेज' ऐप देखें और उस पर टैप करें।
    • एयरटेल नाउ पर टैप करें।
    • स्टार्ट/स्टॉप पर टैप करें।
    • आखिर में, स्टॉप पर क्लिक करें।

    वोडाफोन आइडिया (Vi) कैरियर

    • अपने फोन पर 'वोडाफोन सर्विस' ऐप को खोजें और उस पर टैप करें।
    • अब फ्लैश पर टैप करें।
    • इसके बाद एक्टिवेशन पर टैप करें।
    • आखिर में डिएक्टिवेट पर क्लिक करें।
    • बता दें कि Vi यूजर फ्लैश SMS सुविधा को निष्क्रिय करने के लिए 199 पर 'कैन फ्लैश' SMS भी भेज सकते हैं।

    रिलायंस जियो कैरियर

    • रिलायंस जियो यूजर्स फ्लैश संदेश बंद करने के लिए अपने फोन पर माई जियो ऐप को साइन आउट और अनइंस्टॉल करना होगा।
    • अगर आपको अभी भी फ्लैश संदेश प्राप्त होते हैं, तो Jio कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करें और फ़्लैश संदेश सेवा को मैन्युअल रूप से निष्क्रिय करवाएं।

    BSNL कैरियर

    • अपने फोन पर 'BSNL मोबाइल' ऐप खोजें, जो मूल रूप से BSNL कैरियर का टूलकिट ऐप है। इसके बाद इस ऐप को खोलें।
    • फिर BSNL बज सर्विस पर टैप करें।
    • इसके बाद डिएक्टिवेट पर क्लिक करें।