Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telegram Channel: ऐसे बनाते हैं टेलीग्राम पर चैनल, एक ही बार में हजारों लोगों से जुड़ने की मिलती है सुविधा

    Updated: Tue, 21 May 2024 08:30 PM (IST)

    टेलीग्राम चैनल के जरिये मैसेज को एक ही बार में हजारों लोगों के पास भेजा जा सकता है। यह ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है जो कोई बिजनेस रन करते हैं या फिर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर है। टेलीग्राम चैनल पर हजारों लोग जुड़ सकते हैं। अगर आपको नहीं पता है कि चैनल कैसे क्रिएट करते हैं तो यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

    Hero Image
    टेलीग्राम पर चैनल कैसे क्रिएट करते हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेलीग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यहां वीडियो या किसी भी मैसेज को एक ही बार में हजारों लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है। टेलीग्राम पर चैनल बनाकर कंटेंट शेयर करने की सुविधा दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फीचर ऐसे लोगों के लिए बहुत काम का है, जो सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं या फिर कोई बिजनेस रन करते हैं। यहां चैनल बनाकर एक ही बार में हजारों लोगों के साथ इंगेज कर सकते हैं। यहां टेलीग्राम चैनल क्रिएट करने का तरीका बताने वाल हैं।

    टेलीग्राम चैनल बनाने का तरीका

    टेलीग्राम पर चैनल बनाने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जिन्हें फॉलो करके आसानी से चैनल क्रिएट किया जा सकता है।

    स्टेप 1- सबसे पहले टेलीग्राम को अपडेट करें और ओपन करें।

    स्टेप 2- कंपोज आइकन पर टैप करें, यहां बॉटम राइट कॉर्नर में पेंसिल निशान दिखाई देगा।

    स्टेप 3- अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे, जिनमें तीसरे नंबर पर "New Channel" पर टैप करना होगा।

    स्टेप 4- चैनल का नाम टाइप करें और उसके नीचे डिस्क्रिप्श डालें। फोटो लगाने का विकल्प भी यहां मिलता है। नाम रखते समय आपको ख्याल रखना है कि वह पूरी तरह यूनिक हो।

    स्टेप 5- अब आपके सामने चैनल टाइप सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा, जैसे पब्लिक या प्राइवेट। पब्लिक चैनल को कोई भी सर्च करके जॉइन कर पाएगा, जबकि प्राइवेट चैनल जॉइन करवाने के लिए इनवाइट लिंक भेजना होगा।

    स्टेप 6- यहां कुछ जरूरी परमिशन होती हैं, जैसे आप चाहते हैं कि चैनल से कोई कुछ भी डाउनलोड कर ले तो अलॉउ करना होगा और यह नहीं चाहते हैं तो उसे डिसेबल ही रखें।

    डेस्कटॉप पर चैनल बनाने का प्रॉसेस

    -सबसे पहले टेलीग्राम कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लें।

    -मैन्यू बटन पर क्लिक करें, जो कि तीन लाइन्स के रूप में ऑप्शन मिलेगा। यह लेफ्ट कॉर्नर में होगा।

    -अब आपको वही स्टेप फॉलो करने हैं, जो मोबाइल पर टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

    टेलीग्राम चैनल का फायदा

    - टेलीग्राम चैनल पर कितने भी लोगों को जोड़ सकते हैं।

    - मैसेज एक ही बार में हजारों लोगों तक पहुंचाया जा सकता है।

    - बिजनेस और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के लिए फायदेमंद।

    - प्राइवेसी सिक्योर रहती है।

    ये भी पढ़ें- स्पैम कॉलर्स की छुट्टी कर देगा सरकार का मास्टर प्लान, फोन के डिस्प्ले पर नजर आने लगेगा अब कॉलर का नाम