YouTube पर अपने पसंदीदा गानों को MP3 में ऐसे करें कन्वर्ट
बेहतर है कि YouTube songs को MP3 फॉर्मेट में सुना जाएं, इससे आप अपने फेवरेट गीतों को बिना इंटरनेट सुन सकेंगे और इन गानों के फाइल की साइज भी स्मॉल हो जाएगी। चालिए आज आपको सिंपल स्टेप्स में यह ट्रिक बताते हैं:
अगर आप गीत-संगीत के दीवाने हैं तो यकीनन YouTube पर ऑनलाइन सॉन्ग्स सुनते ही होंगे, लेकिन गीत सुनने का आनंद उस समय फीका पड़ जाता है, जब डाटा कार्ड खत्म हो जाएं। अब आप भी कहां तक डाटा कार्ड की खपत रोक सकेंगे, तो बेहतर है कि YouTube songs को MP3 फॉर्मेट में सुना जाएं, इससे आप अपने फेवरेट गीतों को बिना इंटरनेट सुन सकेंगे और इन गानों के फाइल की साइज भी स्मॉल हो जाएगी।
गौरतलब है कि YouTube से गाने डाउनलोड करना गैरकानूनी है और ऐसा करने से बचना बेहतर होगा, लेकिन अब आप सोचेंगे कि फिर दुनिया भर के लोग YouTube Videos को MP3 में कैसे कन्वर्ट कर लेते हैं? चालिए आज आपको सिंपल स्टेप्स में यह ट्रिक बताते हैं:
1.YouTube से गीत को MP3 फॉर्मेट में चेंज करने के लिए आप thatmp3.com या (www.thatmp3.com) पर जाकर अपने यूट्यूब गाने का URL सेलेक्ट कर सकते हैं।
यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए चुकानी पड़ेगी कीमत
2.इस वेबसाइट में बने विंडो में वीडियो को राइट क्लिक करके गाने को कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं।
3.अब जैसे ही आप इंटर पर क्लिक करेंगे आपको सॉन्ग का नाम, सिंगर का नाम और अन्य दूसरी इनफॉर्मेशन भरने के लिए ऑप्शन उपलब्ध होगा।
4.फिर आपको 'Convert Now' पर क्लिक करना होगा, इसके बाद ये वेबसाइट उस गाने को MP3 फॉर्मेट में convert कर देगी।
5.जैसे ही कन्वर्ट होने का प्रोसेस पूरा हो जाएं, आप MP3 फाइल को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं।
6.गीत को MP3 में चेंज होने के लिए कितना समय लगेगा यह बात वीडियो के साइज पर डिपेंड करती है।
7. आप चाहे तो गानों को ऑनलाइन जाए बिना सुनने के लिए पीसी में डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।