Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jio की पोस्टपेड सिम को बदलें प्रीपेड में, ये है बेहद आसान तरीका, घर बैठे हो जाएगा पूरा काम

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Wed, 28 Apr 2021 08:07 AM (IST)

    आप जियो के पोस्टपेड यूजर हैं और आप बिल के झंझट से बचना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम आज आपको एक तरीका बताएंगे जिसके जरिए आप घर बैठे जियो की पोस्टपेड स‍िम को प्रीपेड में बदल सकेंगे।

    Hero Image
    टेलीकॉम कंपनी जियो की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आप जियो के पोस्टपेड यूजर हैं और आप बिल के झंझट से बचना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम आज आपको एक तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप घर बैठे जियो की पोस्टपेड स‍िम को प्रीपेड में बदल सकेंगे। आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें पोस्टपेड को प्री-पेड में कन्वर्ट

    • पोस्टपेड सिम को प्री-पेड में कन्वर्ट करने के लिए सबसे पहले जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
    • यहां आपको Sim Home Delivery का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
    • अपना नाम और जियो पोस्टपेड नंबर एंटर करके Generate OTP पर क्लिक करें
    • इतना करते ही आपके फोन पर ओटीपी आएगा, उसे एंटर करके वेरिफाई करें
    • I am interested in Prepaid विकल्प पर क्लिक करें और पोर्ट टू जियो पर टैप करें
    • अब प्रीपेड सिम कार्ड के लिए अपना पूरा एड्रेस दर्ज करके Submit Port to Jio request पर टैप करें
    • 3 से 4 दिन के बाद जियो का अधिकारी आपके घर आएगा और जरूरी दस्तावेज देखने के बाद सिम आपको दे जाएगा

    Jio और itel लॉन्च कर सकते हैं सस्ता स्मार्टफोन 

    आपको बता दें कि जियो ने हाल ही में itel के साथ साझेदारी की थी। अब खबर है कि दोनों कंपनियां मिलकर सस्ता स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार सकती हैं। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस अगामी डिवाइस को उन ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा, जो फीचर से स्मार्टफोन की तरफ शिफ्ट होना चाहते हैं। इस डिवाइस की कीमत 7,000 रुपये से कम रखी जा सकती है। हालांकि, रिपोर्ट से डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है।

    जियो को लगा झटका

    भारत सरकार ने कुछ समय पहले 5G नेटवर्क को लेकर बड़ा बयान दिया था। सरकार के अनुसार देश में इस वर्ष 5G नेटवर्क को रिलीज नहीं किया जाएगा। अगले वर्ष से इस नेटवर्क को रोलआउट किया जा सकता है। संसदीय पैनल की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 6 माह के बाद एक अन्य स्पेक्ट्रम नीलामी होनी है। इसके बाद ही भारत में 5G को अगले साल तक पेश किया जा सकेगा।