Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wireless Headphones को लैपटॉप और कंप्यूटर से करना चाहते हैं कनेक्ट, फॉलो करें यह आसान तरीका

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Fri, 27 Aug 2021 07:28 AM (IST)

    सभी लोगों को Wireless Earphones और Headphones को Smartphones से जोड़ना आता है। लेकिन बहुत कम लोगों को ब्लूटूथ इयरफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने की जानकारी होती है। यदि आप भी उनमें से एक हैं तो हम आपको यहां पूरा तरीका बताएंगे।

    Hero Image
    Laptops और Headphone की प्रतिकात्मक फोटो पिक्सा बे से ली गई है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप अपने वायरलेस हेडफोन (Wireless Headphones) और इयरफोन (Wireless Headphones) को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करना चाहते हैं, लेकिन आपको प्रोसेस की जानकारी नहीं है तो परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आज हम आपको यहां एक खास तरीका बताएंगे। इसकी सहायता से आप आसानी से अपने वायरलेस हेडफोन को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकेंगे। आइए जानते हैं पूरा तरीका...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरलेस हेडफोन को Computer या Laptop से ऐसे करें कनेक्ट

    • कंप्यूटर या लैपटॉप से वायरलेस हेडफोन कनेक्ट करने के लिए दोनों डिवाइस को ऑन करें
    • अब ब्लूटूथ हेडफोन का पेयरिंग मोड ऑन करें
    • इसके बाद विंडोज बटन पर क्लिक करके सेटिंग में जाएं
    • यहां आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा, उसपर कंट्रोल पैनल लिखकर सर्च करें
    • अब आपकी स्क्रीन पर कंट्रोल पैनल ओपन हो होगा
    • यहां आप ऐड डिवाइस के विकल्प पर क्लिक करें
    • आपको अब बॉक्स में ब्लूटूथ हेडफोन का नाम नजर आएगा, उस पर क्लिक करें
    • इतना करते ही आपका वायरलेस हेडफोन कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट हो जाएगा

    इयरफोन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

    इयरफोन का डिजाइन : वायरलेस इयरफोन खरीदते समय उसके डिजाइन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अगर आप गलत डिजाइन वाले इयरफोन खरीद लेते हैं, तो इससे आपके कान में दर्द हो सकता है। तो हमेशा ध्यान रखें कि जिस इयरफोन को आप खरीद रहे हैं, उसमें सिलिकॉन इयरटिप्स होने चाहिए। यह आसानी से कान में फिट हो जाते हैं और गिरने का डर भी नहीं रहता है।

    बास और ड्राइवर्स पर दें ध्यान : वायरलेस इयरफोन खरीदने जा रहे हैं, तो उसके बास और डायनेमिक ड्राइवर पर ध्यान दें। ज्यादा बास और कम-से-कम 6mm के ड्राइवर्स होने से शानदार साउंड मिलती है।

    बैटरी और चार्जिंग पोर्ट पर दें ध्यान : वायरलेस इयरबड्स खरीदते समय उसकी बैटरी और चार्जिंग टाइम पर जरूर ध्यान दें। इयरफोन का बैटरी बैकअप कम-से-कम 4 घंटे का होना चाहिए। इसके अलावा चार्जिंग पोर्ट पर भी जरूर ध्यान दें। हो सके तो यूएसबी टाईप-सी पोर्ट वाला इयरफोन खरीदें। इससे यह फायदा होगा कि आप अपने मोबाइल और इयरफोन को एक ही चार्जर से चार्ज कर सकेंगे। अलग से केबल का उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।