Move to Jagran APP

आपके ब्राउजर में मौजूद Cookies कर सकती है आपकी Privacy प्रभावित, जानें कैसे करें Delete

यहां हम आपको सिस्टम Cookies को कैसे डिलीट किया जाए इसकी जानकारी दे रहे हैं। आपको इस समय-समय पर डिलीट करते रहना चाहिए

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 20 Dec 2018 10:50 AM (IST)Updated: Wed, 02 Jan 2019 10:18 AM (IST)
आपके ब्राउजर में मौजूद Cookies कर सकती है आपकी Privacy प्रभावित, जानें कैसे करें Delete
आपके ब्राउजर में मौजूद Cookies कर सकती है आपकी Privacy प्रभावित, जानें कैसे करें Delete

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Cookies एक छोटी टेक्सट फाइल होती हैं जो वेब ब्राउजर द्वारा लिखी जाती हैं। इसमें किसी एक साइट से हुए आपके इंटरेक्शन की जानकारी दी गई होती है। इसमें आपके लॉगइन का यूजरनेम या आपने रिटेल वेबसाइट से क्या खरीदा है इसकी जानकारी होती है। यह आपकी प्राइवेसी को प्रभावित कर सकती है। साथ ही आपके सिस्टम में स्पेस भी घेरती है। ऐसे में इसे सिस्टम से डिलीट करना ही एक मात्र रास्त होत है। यहां हम आपको सिस्टम Cookies को कैसे डिलीट किया जाए इसकी जानकारी दे रहे हैं। आपको इस समय-समय पर डिलीट करते रहना चाहिए।

prime article banner

Google Chrome से इस तरह डिलीट करें Cookies:

सबसे पहले आपको Chrome में ऊपर की तरफ दायीं ओर दिए गए तीन डॉट यानी मेन्यू पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें। अब जो पेज ओपन होगा उसमें नीचे की तरफ Advanced पर क्लिक कर दें। इसके बाद Privacy and security के विकल्प के अंतर्गत दिए गए Clear browsing data विकल्प पर क्लिक कर दें। यहां से आप ब्राउजिंग डाटा, cookies और कैच इमेज और फाइल को डिलीट कर सकते हैं। आप इनमें से चुनाव भी कर सकते हैं। सेलेक्ट करने के बाद Clear data पर क्लिक कर दें।

नोट: cookies को मैनेज करने के लिए आपको Privacy and security में वापस जाना होगा। इसके बाद Content settings पर क्लिक कर Cookies पर क्लिक करें। यहां आपको थर्ड पार्टी cookies को ब्लॉक करने का विकल्प मिलेगा।

Mozilla FireFox से इस तरह डिलीट करें Cookies:

सबसे पहले आपको ऊपर की तरफ दायीं ओर दिए गए तीन डॉट यानी मेन्यू पर क्लिक करना होगा। यहां आपको Options पर क्लिक करना है। इसके बाद Privacy and security पर क्लिक करें। यहां आपको Cookies and site data का विकल्प मिलेगा। अब Clear Data पर क्लिक कर दें। Cookies and Site Data पर टिक करने के बाद ही Clear पर क्लिक करें।

नोट: इसके अलावा Manage data लिंक पर क्लिक करें। अब जो विंडो ओपन होगी उसमें आपकी डिवाइस में मौजूद cookies दी गई होंगी। आप Remove Selected या Remove All में से किसी पर भी क्लिक कर सकते हैं।

Safari से इस तरह डिलीट करें Cookies:

Safari यूजर को आसानी से सेटिंग्स बदलने की सुविधा देता है। आपको बता दें कि Windows वर्जन से Safari को खत्म कर दिया गया है। ऐसे में अब फोकस MacOS वर्जन पर है। इसके लिए आपको सबसे पहले ऊपर की तरफ दायीं ओर दिए गए तीन डॉट यानी मेन्यू पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक ही बार में सभी कुछ डिलीट करने के लिए Clear History पर क्लिक कर दें। अगर आप डिलीट की जाने वाली चीजों पर कंट्रोल रखना चाहते हैं तो Preferences का चुनाव कर सकते हैं।

नोट: Privacy सेक्शन में जाकर Block all cookies पर क्लिक कर दें। वहीं, Details पर क्लिक कर आप यह देख सकते हैं कि आपके ब्राउजर में कौन-कौन सी cookie स्टोर्ड हैं।

यह भी पढ़ें:

Jio बनाम Airtel बनाम Vodafone: 200 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये Prepaid Plans

Amazon Pay से मूवी टिकट और मोबाइल रिचार्ज पर मिल रहा है बंपर कैशबैक

BSNL के इस प्लान में मिलेगा Jio से 9 गुना ज्यादा डाटा और दोगुनी वैलिडिटी का लाभ 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.