Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन स्टोरेज के फुल होने से हैं परेशान, एंड्रॉइड पर ऐप डेटा और कैशे ऐसे करें साफ, काफी आसान है तरीका

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 09:01 PM (IST)

    एंड्रॉइड यूजर्स कभी-कभी डेटा और स्टोरेज को लेकर परेशानी होती है। ऐसे में यूजर्स आमतौर पर डेटा या कैशे क्लीयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होती है।अपने स्मार्टफोन की मेमोरी और स्टोरेज को कंट्रोल में रखने के लिए आप अपने फोन पर ऐप डेटा और कैश को साफ कर सकते हैं।

    Hero Image
    Know how you can clean your data and cache if storage I full

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप लंबे समय तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में हमारा फोन स्लो हो जाता है। ऐसे में ऐप डेटा क्लीयर करना एक कार्य है, और जब हमारे पास बहुत सारे एप्लिकेशन इंस्टॉल होते हैं, तो यह एक बोझ होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर मजेदार बात यह है कि हम अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर नियमित रूप से कई एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं। और जैसे ही हम एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं, वे आगे के उपयोग के लिए डेटा संग्रहीत करते रहते हैं और हमारे इंटरनल स्टोरेज से जगह घेरते हैं, इसे तेजी से भरते हैं।

    स्टोरेज को सुरक्षित रखने में मददगार

    अपने स्मार्टफोन की मेमोरी और स्टोरेज को कंट्रोल में रखने के लिए, आप अपने फोन पर ऐप डेटा और कैश को साफ कर सकते हैं। अगर आप किसी एप्लिकेशन का दोबारा उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको उसे हटाना होगा। आप या तो इसे री इंस्टॉल करें या ऐप डेटा और ऐप का कैश साफ करें। यहां गाइडलाइन आपको यह समझने में मदद करेगी कि आप एंड्रॉइड डिवाइस पर ऐप डेटा और ऐप कैश को कैसे साफ कर सकते हैं।

    ऐप डेटा कैसे साफ करें?

    • सबसे पहले अपने डिवाइस पर सेटिंग एप्लिकेशन खोलें।
    • इसके बाद ऐप्स मेनू पर जाए।
    • अब इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन चुनें।
    • इसके बाद वह एप्लिकेशन ढूंढें, जिसका ऐप डेटा आप साफ करना चाहते हैं।
    • अब इसे चुनें, स्टोरेज टैब पर जाएं।
    • इसके बाद क्लीयर स्टोरेज /ऐप डेटा पर क्लिक करें।

    ऐप कैशे को कैसे क्लीयर करें?

    • सबसे पहले अपने डिवाइस पर सेटिंग एप्लिकेशन खोलें।
    • इसके बाद ऐप्स मेनू पर जाएं
    • अब इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन चुनें।
    • वह एप्लिकेशन ढूंढें जिसका ऐप डेटा आप क्लीयर करना चाहते हैं
    • इसे चुनें, स्टोरेज टैब पर जाएं
    • क्लीयर ऐप कैशे पर टैप दबाएं।

    कैशे साफ करने के लाभ

    • कैशे हटाने से फोन स्टोरेज को संरक्षित करने में मदद मिलती है। लेकिन यह केवल एक अस्थायी सुधार है क्योंकि प्रोग्राम लगातार नई कैश फाइलें बनाते रहते हैं।
    • कैश फाइलें दूषित हो सकती हैं. परिणामस्वरूप ऐप्स को परफॉर्मेंस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में दोषपूर्ण कैशे फाइलों को हटाने से मदद मिल सकती है।

    • ये फाइलें सिक्योरिटी और प्राइवेसी से समझौता कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, आपके ब्राउज़र की कैश्ड साइटों में संवेदनशील डेटा हो सकता है। इसके साथ ही, अनधिकृत यूजर व्यक्तिगत जानकारी पाने के लिए इन फाइलों का उपयोग कर सकते हैं।
    • कैशे साफ करने से ब्राउज़र या अन्य सॉफ़्टवेयर को लेटेस्ट वेबसाइट वर्जन पाने में कठिनाई हो सकती है।