Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facebook पर ऐसे देख सकते हैं अपना इंटरनेट स्पीड, इन आसान स्टेप को करें फॉलो

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 10:36 AM (IST)

    Facebook internet Speed Test अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक कमाल की ट्रिक बताने वाले हैं। क्या आपको पता है कि आप अपने फेसबुक ऐप कि मदद से इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    How to chek internet spedd use Facebook app follow this easy step

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। फेसबुक ऐप ढेरों फीचर से भरा हुआ है, हालांकि, उनमें से ज्यादातर का उद्देश्य बेहतर सोशल मीडिया अनुभव देना है। उदाहरण के लिए, ऐप के नए इंटरफ़ेस का उद्देश्य ऐप के यूजर अनुभव को बेहतर और सरल बनाना है। सोशल मीडिया केंद्रित फीचर के अलावा, ऐप पास के उपलब्ध वाई-फाई नेटवर्क चेक करने देता है। आप फेसबुक की मदद से इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए स्पीड टेड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको किस चीज की ज़रूरत पड़ेगी

    Facebook की स्पीड टेस्ट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Facebook ऐप के नए वर्जन और एक एक्टिव Facebook अकाउंट की भी जरूरत होगी। साथ ही, सुनिश्चित करें कि आप ऐप में लॉग इन है। यहां एक और ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर केवल फेसबुक ऐप के एंड्रॉइड वर्जन पर उपलब्ध है। iPhone यूजर इस फीचर का इस्तेमाल कर नहीं पाएंगे।

    स्पीड टेस्ट चलाने के लिए फेसबुक ऐप का करें इस्तेमाल

    1. फेसबुक ऐप खोलें और सबसे पहले ऐप लॉन्चर या होम स्क्रीन से फेसबुक ऐप खोलें और अगर यह पहले से लॉग इन नहीं है तो लॉग इन करें।
    2. ऊपरी राइट कार्नर में तीन होरिजेंटल लाइन पर टैप करें
    3. तीन होरिजेंटल लाइन पर टैप करने से एक नया ड्रॉप डाउन मेनू खुल जाएगा जो कई फेसबुक फीचर, सेटिंग्स को एक्सेज करने का ऑप्शन देता है।
    4. सेटिंग्स और प्राइवेसी पर टैप करें और ड्रॉप डाउन मेनू से, नीचे स्क्रॉल करें और सेटिंग और प्राइवेसी विकल्प पर टैप करें
    5. वाई-फाई और सेलुलर परफॉरमेंस पर टैप करें
    6. अपनी स्पीड टैब पर टैप करें और रन स्पीड टेस्ट विकल्प देखें। यहां आपको कंटिन्यू बटन मिलेगा, उस पर टैप करें
    7. अगले पेज पर रन स्पीड टेस्ट बटन पर टैप करें।

    बस इतना ही, फेसबुक ऐप आपके फोन पर मौजूदा इंटरनेट स्पीड को मापना शुरू कर देगा। स्पीड टेस्ट पूरा होने के बाद, यह आपको डाउनलोड स्पीड और अपलोड स्पीड दोनों के बारे में बताएगा।