Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने FASTag अकाउंट बैलेंस को ऐसे ऑनलाइन करें चेक, यहां जानें पूरा तरीका

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2022 09:04 AM (IST)

    सरकार ने देश भर में टोल बूथ पर पेमेंट करने के लिए FASTag सर्विस की शुरुआत की है। इसकी मदद से आप आसानी से टोल दे सकते हैं। आप अपने FASTag अकाउंट बैलेंस की जांच ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके कई तरीके है आइये इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Fastag अकाउंट बैलेंस कैसे करें चेक, जाने डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत सरकार ने, पिछले कुछ वर्षों में, अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाने के लिए सक्रिय उपाय किए हैं। इसमें यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का उपयोग करके डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना और अन्य चीजों के साथ-साथ सरकार की सभी सेवाओं और लाभों को ऑनलाइन उपलब्ध कराना शामिल है। इसके अलावा, सरकार ने देश भर में टोल बूथों पर भुगतान करने के लिए FASTag नामक एक सेवा भी शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हैं FASTag?

    FASTag एक ऐसा उपकरण है, जो इससे जुड़े अकाउंट से टोल बूथों पर भुगतान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का उपयोग करता है। यह छोटा उपकरण आपके वाहन की विंडस्क्रीन पर लगा होता है और पांच साल की अवधि के लिए वैध होता है। टोल बूथों पर भुगतान जारी रखने के लिए यूजर्स को अपने FASTag अकाउंट्स को नियमित रूप से रिचार्ज करने की जरूरत होती है। यहां चार तरीके बताए गए हैं, जिनसे आप ऑनलाइन FASTag बैलेंस चेक कर सकते हैं।

    NHAI प्रीपेड वॉलेट का उपयोग करके FASTag बैलेंस कैसे चेक करें

    • अपने स्मार्टफोन में Play Store या App Store खोलें
    • इसके बाद, अपने एंड्रॉयड फोन या आईफोन पर My FASTag ऐप डाउनलोड करें।
    • अब अपना लॉग इन विवरण दर्ज करें।
    • अब आप अपनी शेष राशि देख सकते हैं।

    बैंकों के साथ FASTag बैलेंस कैसे चेक करें

    • अपने बैंक की वेबसाइट पर जाएं, जिसे आपने अपने FASTag खाते से लिंक किया है।
    • अब अपनी ब्रांच के साथ FASTag पोर्टल पर लॉग इन करें
    • बैलेंस चेक करने के लिए व्यू बैलेंस ऑप्शन पर क्लिक करें।

    SMS का उपयोग करके FASTag बैलेंस कैसे चेक करें

    यह विधि काफी सरल है और इसके लिए आपको कई चरणों से गुजरने की जरूरत नहीं होती है। एक बार जब आप FASTag सेवा के लिए रजिस्टर कर लेते हैं, तो आपको टोल बूथ पर आपके FASTag खाते से राशि कटने पर हर बार एक SMS प्राप्त होगा। यह SMS कटौती राशि दिखाने के अलावा आपको आपके FASTag खाते की शेष राशि, टोल भुगतान और अन्य चीजों के साथ रिचार्ज की पुष्टि के बारे में भी सूचित करेगा।

    मिस्ड कॉल सुविधा का उपयोग करके FASTag बैलेंस कैसे चेक करें

    FASTag बैलेंस चेक करने के इस तरीके के लिए आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल देनी होगी। यदि आप एक प्रीपेड FASTag ग्राहक हैं । आपने अपना मोबाइल नंबर NHAI के प्रीपेड वॉलेट के साथ रजिस्टर किया है, तो आप टोल-फ्री नंबर: +91-8884333331 पर मिस्ड कॉल देकर अपने FASTag खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं। बता दें कि यह सुविधा 24×7 उपलब्ध है।